Kanpur News: प्रेमिका से मिलने की सजा, प्रेमी को लाठी डंडों से पीटा; हुई मौत
Kanpur News: मृतक की मौसी ने प्रेमिका, उसके भाई व पिता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराया है।
Kanpur News: प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को युवती के घर वालों ने पीट-पीटकर मार डाला। मामला कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र का है। महाराजपुर के फुफवार गांव में प्रेमिका से मिलने घर गए प्रेमी को प्रेमिका के परिजनों ने लाठी डंडों से बुरी तरह पीट दिया। जहां कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई।
मृतक की मौसी ने प्रेमिका, उसके भाई व पिता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराया है। महाराजपुर थाना क्षेत्र के फत्तेपुरवा गांव निवासी आशा ने बताया कि बहन का बेटा 22 वर्षीय सूरज बचपन से घर पर ही रहता था। यहीं रहकर पढ़ाई लिखाई कर रहा था। वहीं सूरज का गांव के निवासी की पुत्री से प्रेम प्रसंग चल रहा था। देर रात को प्रेमिका का फोन आया, जिसके बाद प्रेमी सूरज रात को ही चुपचाप उससे मिलने उसके घर चला गया। इस बात की खबर प्रेमिका के भाई को लग गई। जिसके बाद भाई ने परिजनों को बता सूरज को दबोच लिया। उसको लाठी डंडों से पीटा डाला। तब तक मारते रहे जब वह मरणासत्र नहीं हो गया और उसको छोड़कर भाग गए। जहां गांव के लोगों ने सूरज के घर वालों को सूचना दी। वहीं, सूचना पर पहुंची मौसी आशा ने गंभीर हालत में सूरज को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
सूरज की मौसी आशा ने महाराजपुर थाने पहुंचकर प्रेमिका, उसके भाई, और पिता के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना के सम्बंध में एसओ महाराजपुर अभिषेक शुक्ला ने बताया कि नामजद मुकदमा का मुकदमा दर्ज कर किया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
प्रेमी को पीटते वक्त शोर तो हुआ होगा
जब युवती के घर वाले प्रेमी को पीट रहे थे। तब लाठी डंडों व युवक के शोर की आवाज़ आस पास के लोगों ने सुनी होगी। मारते वक्त कुछ लोगों ने देखा भी होगा।लेकिन प्रेमिका के परिजनों की दंबगई के आगे कोई भी युवक प्रेमी सूरज को बचाने नहीं आया। तो वहीं कुछ लोग पुलिस के लफड़े में न फसने के कारण बीच में नहीं आए। ये दोनों कारणों के कारण एक युवक की जान चली गई।