Kanpur News: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कैदी उत्साहित, राम मंदिर के लिए बना रहे 2100 पताकाएं
Kanpur News: जेल अधीक्षक बीडी पांडेय ने बताया कि कानपुर जेल के बंदियों द्वारा राम पताका बनाई जा रही है। बनने के बाद जेल प्रशासन द्वारा इन पताकाओं को अयोध्या भेजा जाएगा।;
Kanpur News: रामनगरी अयोध्या में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश भर में इस समय खुशी का माहौल है। हर कोई इसको दूसरी दीपावली का रूप देने जा रहा है। अक्षत से घर-घर में निमंत्रण दिया जा रहा है। निमंत्रण मिलने से परिवारों में खुशी का माहौल है। वहीं, शहर के मंदिरों को भी लोग सजाने के साथ-साथ भव्य कार्यक्रम का रूप देने जा रहे हैं। इसी में अपनी भागीदारी निभाने के लिए कानपुर जेल के बंदियों ने भी कुछ अलग ठान ली। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कानपुर जेल के कैदी भी इसमें सहयोग करना चाहते है जिसके लिए वो राम पताका बना रहे है।
तेजी से हो रहा कार्य
किसी फैक्ट्री के कारीगर नहीं बल्कि यह कैदी हनुमान को प्रिय राम पताका बना रहे है। वहीं, 2100 पताका इनके द्वारा बनाएं जायेंगे। 22 जनवरी को देख कोई फ्री में 51000 श्री राम के टैटू बना रहा है तो कोई फ्री में अपने वाहन भेज लोगों को दर्शन करने को भेज रहा है। ऐसे में जेल के कैदियों ने तय किया की वो भी अपने हाथों से राम पताका बनाकर अयोध्या भेजेंगे। जिससे जीवन में कुछ सुधार संभव हो सके और आगे का जीवन राम मय में हो जाए। कैदियों ने कहा सेवा धन से ही नहीं तन मन से भी की जाती है।
कैदी रहेंगे व्रत और करेंगे भजन कीर्तन
जेल अधीक्षक बीडी पांडेय ने बताया कि कानपुर जेल के बंदियों द्वारा राम पताका बनाई जा रही है। बनने के बाद जेल प्रशासन द्वारा इन पताकाओं को अयोध्या भेजा जाएगा। वहीं प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण 22 जनवरी को कैदियों के लिए इंतजाम भी किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा की बात सुन कैदियों को भी इस शुभ कार्य में हाथ जुटाने का मन हुआ तो कैदियों की इच्छा को देखते हुए जेल प्रशासन ने राम पताका बनाने का इंतजाम कर दिया। राम पताका बनाकर ये सब खुश हैं। उनका कहना है की हमारी भगवान राम में बहुत श्रद्धा है। मर्यादा पुरुषोत्तम राम का हम अब अनुशरण भी करेंगे। रामलला के उत्सव वाले दिन कैदी भजन कीर्तन के साथ व्रत भी रखेंगे। जेल में वाद यंत्र और एलईडी वाल्व भी पहले से उपलब्ध हैं।