Kanpur News: शिक्षिकाओं को लेकर जा रही वैन रोड रोलर से भिड़ी, आधा दर्जन घायल, दो गंभीर
Kanpur News: चौबेपुर पिपरी गांव के पास स्कूली शिक्षिकाओं को ले जा रही तेज रफ्तार वैन रोड-रोलर से भिड़ गई। जिसमें आधा दर्जन शिक्षिकाएं घायल हो गई। दो शिक्षिकाओं की हालत गंभीर बतायी जा रही है;
Kanpur News: चौबेपुर थाना क्षेत्र के पिपरी गांव के पास तेज रफ्तार वैन रोड रोलर से भीड़ गई। जिसमें आधा दर्जन शिक्षिकाएं घायल हो गयां। चीख पुकार सुन राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। राहगीरों की मदद से घायल शिक्षिकाओ को पुलिस ने अस्पताल भेजवाया, जिसमें दो शिक्षिकाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पिपरी गांव के पास का मामला
चौबेपुर पिपरी गांव के पास स्कूली शिक्षिकाओं को ले जा रही तेज रफ्तार वैन रोड-रोलर से भिड़ गई। जिसमें आधा दर्जन शिक्षिकाएं घायल हो गई। दो शिक्षिकाओं की हालत गंभीर बतायी जा रही है। ये शिक्षिकाएं कानपुर से ककवन क्षेत्र जा रही थी। जो अलग-अलग विद्यालयों की शिक्षिकाएं हैं। घायल शिक्षिकाओं को CHC चौबेपुर व गंभीर घायल शिक्षकों को कानपुर हैलट रिकर किया गया है। ये मामला चौबेपुर के पिपरी गांव के पास हाईवे पर एक्सीडेंट हुआ है।
पुलिस ने दी जानकारी
आज यानि मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे कानपुर नगर की तरफ से आ रही शिक्षिकाओं से भरी ओमनी वैन जो कि ककवन प्राथमिक विद्यालय जा रहे थी। चौबेपुर पीएनसी के ठीक सामने हाईवे पर खराब खड़े रोड रोलर में टकरा गई, जिससे ड्राइवर समेत 6 लोग घायल हो गए। सभी घायल खतरे से बाहर हैं। वैन में कुल 6 लोग (1 ड्राइवर और 5 महिला शिक्षक) सवार थे। जिनको तत्काल थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा सीएससी चौबेपुर प्राथमिक उपचार कराया गया तथा बाद प्राथमिक उपचार हैलट अस्पताल भिजवाया गया। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।