Kanpur News: सांड़ ने पुलिसकर्मी को पटका, गंभीर हालत में हैलट किया रिफर
Kanpur News: घाटमपुर थाना क्षेत्र की डायल 112 पीआरवी 0455 में तैनात कांस्टेबल जितेंद्र मथुरा जनपद के रहने वाले है और इस समय बिधनू कस्बा स्थित एक किराए के मकान में परिवार समेत रहते हैं।
Kanpur News: बिधनू कस्बे में काले सांड़ का आतंक बीते कुछ महीनों से लगातार जारी है। अभी तक एक दर्जन से ज्यादा लोग सांड़ के शिकार होकर घायल हो चुके है। एक वृद्ध की मौत भी हो चुकी है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अंजान बने बैठे हैं।
पीआरवी में तैनात है सिपाही
घाटमपुर थाना क्षेत्र की डायल 112 पीआरवी 0455 में तैनात कांस्टेबल जितेंद्र सिंह उम्र 30 वर्ष मूलरूप से मथुरा जनपद के रहने वाले है और इस समय बिधनू कस्बा स्थित एक किराए के मकान में परिवार समेत रहते हैं। ड्यूटी के लिए आज साथी होमगार्ड संदीप सिंह सेंगर बाइक से जितेंद्र को लेने उनके घर गया था। जितेंद्र घर से निकल कर उसकी बाइक पर पीछे बैठने लगे। इस बीच पीछे से आये काले रंग के सांड ने उन्हें सिंघों पर उठाकर जमीन पर पटक दिया। ये देख आस -पास के लोग लाठी -डंडा लेकर दौड़े और उसे भगाते हुए सड़क में पड़े सिपाही को उठाया। उधर भागने के चक्कर में होमगार्ड संदीप भी बाइक समेत गिरकर मामूली रूप से चुटहिल हो गए। आनन -फानन जितेंद्र को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने गंभीर हालत देख सिपाही को हैलट रिफर कर दिया है।
सांड के हमले से पहले भी हो चुकी मौतें
तेजीपुरवा गॉव निवासी मजदूर हीरालाल पासवान मजदूरी करता था। मजदुरी को जा रहें हीरा लाल को एक सांड ने उसे सींग मारते हुए सड़क पर गिरा दिया था।लगातार सींग मारते हुए उसे अधमरा कर दिया। मजदूर अचेत होकर गिर पड़ा। जहां ग्रामीणों ने जैसे तैसे सांड को लाठी - डंडे लेकर दौड़ा भगाया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
अब तक हो चुकी इतनी वारदातें
जुलाई 23 में सांड़ के हमले में बकौली गांव निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग रामकुमार दुबे की मौत।
अगस्त 23 में बिधनू थाने के पास सांड़ों की लड़ाई में पतारा निवासी बाइक सवार राजेश घायल।
अगस्त 23 में हरबसपुर गांव निवासी 65 वर्षीय चंद्रकली को घर के बाहर सांड़ ने पटका।
सितंबर 23 में बिधनू नहर पुल पर घाटमपुर के बाइक सवार रघुवीर सांड़ के हमले से घायल।
दिसंबर 23 को खेरसा निवासी 62 वर्षीय राधेश्याम गुप्ता सांड़ के हमले में घायल।
दिसंबर 23 में सांड के हमले से घायल बिधनू निवासी 68 वर्षीय भरत प्रसाद गुप्ता की मौत।
नवबंर 2018 को बिधनू इलाके में फसल की रखवाली कर रहे किसान दलेलपुर निवासी 80 वर्षीय कथई को आवारा सांड ने पटका मौत।