World Cup 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच, इस IPS ने की भविष्यवाणी
World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप का बुखार लोगों के सर पर जमकर चढ़ा हुआ है। देश के सभी लोग अपनी टीम को विश्व विजेता के रूप में देखना चाहते हैं।
Kanpur News: क्रिकेट वर्ल्ड कप का बुखार लोगों के सर पर जमकर चढ़ा हुआ है। देश के सभी लोग अपनी टीम को विश्व विजेता के रूप में देखना चाहते हैं। ऐसे में कानपुर के एक आईपीएस अधिकारी ने भारत विजेता होने की भविष्यवाणी कर दी है।
विजेता बनेगा भारत
कानपुर कमिश्नरेट में जेसीपी कानून व्यवस्था के रूप में तैनात सीनियर आईपीएस अधिकारी आनंद प्रकाश तिवारी को पुलिसिंग के साथ ज्योतिष का भी शौक है। उनको जब भी खाली समय मिलता है। तो वह ज्योतिष विद्या को और ज्यादा सीखने की कोशिश करते है। समय-समय पर आनंद प्रकाश तिवारी अपने मित्रों के बीच बैठकर कुछ महत्वपूर्ण भविष्यवाणी भी करते है।
वर्ल्ड कप को लेकर की भविष्यवाणी
उन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर भविष्यवाणी की है। आनंद प्रकाश तिवारी ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि उनकी भविष्यवाणी के अनुसार इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। सिर्फ इतना ही नहीं आनंद प्रकाश तिवारी ने आगे भी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि इस बार का वर्ल्ड कप भारत जीतकर क्रिकेट का विश्व विजेता बनेगा।
पहले भी कर चुके हैं कई भविष्यवाणी
जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने पहले भी अलग-अलग मुद्दों पर कुछ भविष्यवाणी की थी। जो काफी हद तक सही साबित हुई थी। इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर उनकी भविष्यवाणी की पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। इसको लेकर शहर के लोग भी इस भविष्य वाणी को सच बता रहे है।
आज है सेमीफाइनल
आज भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मैच हैं। वहीं आज बुधवार को भाई दूज भी है। सुबह से ही सभी लोग अपने अपने कार्य को जल्दी निपटा मैच देखने की तैयारी कर रहे है। साउथ ग्राउंड में भी खिलाड़ी भारत जीत की दुआ कर रहे है। इतना ही नहीं मंदिरों में भक्त भारत की जीत को लेकर पूजा अर्चना करते दिखे। ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी के मुताबिक आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। रोमांचक मुकाबले में भारत उठाएगा वर्ल्ड कप।