Kanpur News: बुढ़वा मंगल को लेकर यातायात रहेगा बदला, शहर में किधर खड़े होंगे वाहन, जानें रूट डायवर्जन

Kanpur News: शहर में एक दिन में तीन पर्व होने के कारण शहर का यातायात संभालने के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक की जहां शहर के यातायात में बदलाव किया।

Report :  Anup Pandey
Update:2024-09-15 21:00 IST

बुढ़वा मंगल को लेकर यातायात रहेगा बदला, शहर में किधर खड़े होंगे वाहन और किधर रहेगा जानें का रूट: Photo- Newstrack

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर में 17 सितंबर बुढ़वा मंगल, विश्वकर्मा पूजा का पर्व है और गणेश विसर्जन का अंतिम दिन है। जिसको लेकर पनकी दरबार जाने के लिए स्टेशन, बस अड्डों पर भी भीड़ रहेगी। एक दिन में तीन पर्व होने के कारण शहर का यातायात संभालने के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक की। जहां शहर के यातायात में बदलाव किया।

डायवर्जन दिनांक 16 सायं 4 बजे से 17 को रात्रि 2बजे तक लागू रहेगा-

कानपुर देहात से थाना सचेण्डी भौंती बाई पास चौराहा होते हुए पनकी मन्दिर की ओर जाने वाले श्रद्धालु भौंती चौराहे से आगे पनकी पड़ाव गंगागंज क्रॉसिंग से बाएं मन्दिर तक पहुंचेंगे। इनके वाहनों के लिये पार्किंग स्थल स्टेशन रोड़ तिराहा से पूर्व गंगागंज मार्ग के दोंनों ओर एवं इस मार्ग से अन्य विभिन्न लिंक मार्गों पर उपलब्ध करायी गयी है। जनपद हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव आदि जनपदों की ओर से आने वाले श्रद्धालु जो घण्टाघर चौराहा, रामादेवी चौराहा, नौबस्ता चौराहा, विजय नगर चौराहा होते हुए मन्दिर परिसर की ओर आएंगे, वह सभी भाटिया तिराहे से दाहिने मन्दिर तक एवं स्टेशन रोड़ होते हुए मन्दिर परिसर तक पहुंचेंगे । जो वाहन भाटिया तिराहे से मन्दिर की ओर जायेंगे वह अपना वाहन MIG तिराहा के अंदर और पनकी थाना मार्ग के दोनों तरफ अपने वाहनों को पार्क कर सकेंगे।


कन्नौज, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद की ओर से कल्याणपुर होते हुए जो श्रद्धालु मन्दिर परिसर जायेंगे वह सभी कल्याणपुर से आवास विकाश नहर पनकी होते हुए एमआईजी रोड़ एवं सब्जीमण्डी तिराहे पर स्थित रामलीला मैदान में अपने वाहन खड़े कर मन्दिर परिसर की ओर जा सकेंगे। कानपुर देहात शिवली रसूलाबाद मार्ग से जवाहरपुरम शताब्दी नगर रतनपुर होते हुए मन्दिर की ओर जाने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को नारायना कॉलेज चौराहे से आगे शताब्दी नगर रोड़ तिराहे तक सड़क के दोंनो ओर अपने वाहन खड़े कर सकेंगे।

डायवर्जन स्थल

कल्याणपुर की ओर से आने वाला यातायात आवास विकास नहर पनकी से आगे शताब्दी द्वार/पनकी मन्दिर की ओर नहीं जा सकेगा ऐसा यातायात आवास विकास नहर पनकी से अर्मापुर नहर तिराहा अथवा एमआईजी तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जायेंगे। पनकी रोड चौकी थाना कल्याणपुर से कोई भी भारी एवं मध्यम वाहन पनकी नहर की ओर नहीं जा सकेंगे ऐसेचाहन डबल पुलिया विजय नगर होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे। भाटिया तिराहा से कोई भी भारी एवं मध्यम वाहन पनकी मन्दिर की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन अर्मापुर नगर

होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। कालपी रोड से कोई भी भारी एवं मध्यम वाहन पनकी धाम स्टेशन होते हुए पनकी मन्दिर की ओर नहीं जा सकेंगे। नारायना कॉलेज चौराहा से कोई वाहन शताब्दी द्वार तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे। ऐसे वाहन गंगागंज क्रासिंग होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। पनकी पडाव गंगागंज क्रासिंग से कोई भी भारी एवं मध्यम वाहन पनकी मन्दिर की ओर नहीं जा सकेंगे।भौती बाईपास चौराहे से विजय नगर चौराहे की ओर एवं विजय नगर चौराहे की ओर से भौंती बाईपास चौराहे की ओर कोई भी भारी वाहन नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन भौती बाईपास से एल0एम0एल चौराहा होते हुए दादा नगर, विजय नगर चौराहा मार्ग का प्रयोग कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।


पार्किंग स्थल

1. मन्दिर के पश्चिम द्वार पर (वीवीआईपी / आवश्यक सेवा हेतु)

2. शताब्दी रोड़ तिराहा से रतनपुर रोड़ पर सड़क के दोनों ओर

3. सब्जीमण्डी रोड़

4. रामलीला मैदान

5. पनकी थाना मार्ग सड़क के दोनो ओर

6. कमल मेमोरियल स्कूल गली

7. कछुआ तालाब रोड (पुलिस प्रशासन पार्किंग)

8. स्टेशन रोड तिराहा से गंगागंज क्रासिंग मार्ग

9. गेट न-04 के सामने

10. एटीएम चौराहा

Tags:    

Similar News