Kasganj News: ट्रक और ट्रैक्टर के बीच हुई भिड़ंत, दोनों चालकों की मौत, एक गंभीर, हुआ रेफर
Kasganj News: घटना स्थल पर मौजूद देवेंद्र पाल ने बताया कि एक ट्रक चालक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को सड़क पर सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज आवाज के साथ हुई कि ऐसा लगा जैसे ट्रक का टायर फट गया हो।;
Kasganj News : कासगंज जिले के कोतवाली ढोलना क्षेत्र के तैय्यबपुर सुजातगंज के पास बालू से भरे ट्रैक्टर और ट्रक में भिड़ंत हो गई, जिससे ट्रक और ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, ट्रक में बैठा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जहां सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शवों को वाहनों से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि ट्रक में बैठा हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र के कोका गांव निवासी मजदूर कृष्णकांत पुत्र राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया। ट्रक चालक की पहचान एटा जिले के निवासी निजाम के रूप में हुई, जबकि ट्रैक्टर चालक की पहचान अलीगढ़ जिले के पाली थाना क्षेत्र के निवासी सुरजीत के रूप में हुई।
घटना स्थल पर मौजूद देवेंद्र पाल ने बताया कि एक ट्रक चालक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को सड़क पर सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज आवाज के साथ हुई कि ऐसा लगा जैसे ट्रक का टायर फट गया हो। जब वह पास के खेत से आया तो देखा कि दोनों चालक वाहनों में फंसे हुए थे। उसने पुलिस को फोन करके सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चालकों को बाहर निकाला, जिनकी मौत हो चुकी थी। घायल को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।