Kasganj News: पुलिस ने गैंगस्टर को अवैध शस्त्र और कारतूस के साथ दबोचा, एसपी अंकिता शर्मा के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता
Kasganj News: कासगंज की एसपी अंकिता शर्मा के नेतृत्व में सहावर की क्षेत्राधिकारी शाहिदा नसरीन की अगुआई में एसओजी, सर्विलांस और सहावर पुलिस के संयुक्त प्रयास से चेकिंग के दौरान शातिर अवैध शस्त्र सप्लायर मेहराज को गिरफ्तार किया गया।;
एसपी अंकिता शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने गैंगस्टर अवैध शस्त्र और कारतूस के साथ दबोचा (Photo- Social Media)
Kasganj News: उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज की पुलिस ने एक अवैध शस्त्र सप्लायर को दबोचने में सफलता पाई है, जिस पर गैंगस्टर सहित अपहरण, हत्या व हत्या के प्रयास जैसे जघन्य आपराधिक कृत्यों के मामले दर्ज हैं। कासगंज की एसपी अंकिता शर्मा के नेतृत्व में सहावर की क्षेत्राधिकारी शाहिदा नसरीन की अगुआई में एसओजी, सर्विलांस और सहावर पुलिस के संयुक्त प्रयास से सहावर गंजडुंडवारा मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान शातिर अवैध शस्त्र सप्लायर मेहराज पुत्र आज़म अली निवासी मोहल्ला काज़ी कस्बा व थाना सहावर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उसकी जामा तलाशी में एक तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस बरामद किये गए हैं।
आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के तहत गैंगस्टर पर हुई कार्रवाई
पूछताछ के बाद मेहराज की निशानदेही पर उसके मकान से बड़ी मात्रा में अवैध शस्त्र और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं, जिनमें 5 पोनियां 315 बोर व 12 बोर, 2 तमंचा 315 बोर, 2 एयरगन .22 बोर, 1 पिस्टल 32 बोर मय दो मैगजीन, 1 तलवार, 10 कारतूस 315 बोर, 12 कारतूस 12 बोर, 8 कारतूस 9 एमएम,1 कारतूस .93 बोर, 1 कारतूस बोर नामालूम सहित 50 ग्राम चरस बरामद हुए हैं, दबोचे गए शातिर को आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
एसपी अंकिता शर्मा ने बताया
मामले पर जानकारी देते हुए कासगंज की एसपी अंकिता शर्मा ने मीडिया को बताया कि कल रात वाहन चेकिंग के दौरान सहावर गंजडुंडवारा मार्ग पर सूचना मिली थी कि एक शातिर अवैध शस्त्र सप्लायर अवैध असलहों को साथ लेकर बिक्री के लिए निकल रहा है, इस पर जनपद की एसओजी टीम, सर्विलांस टीम, सहावर की पुलिस टीम को क्षेत्राधिकारी शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में लगाया गया जिस पर कुछ घण्टे इंतज़ार के बाद ये शातिर अवैध शस्त्र सप्लायर मेहराज पुत्र आज़म निवासी मोहल्ला काज़ी को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम को सफलता हासिल हुई है।
इस पर गैंगस्टर सहित अपहरण, हत्या व हत्या के प्रयास जैसे जघन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं, इसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस के तहत कार्यवाही कर इसे जेल भेजा जा रहा है।