Kasganj News: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

Kasganj News: कासगंज जिले के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र में एटा रोड पर पीसीएफ गोदाम के पास आम के बाग में बहोरनपुर निवासी सत्यभान सिंह के बेटे राहुल का शव पेड़ से लटकता मिला।;

Report :  Ajay Chauhan
Update:2025-02-13 20:59 IST

man body was found under suspicious circumstances in Ganjdundwara Police Station (Photo: Social Media)

Kasganj News: कासगंज जिले के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र में एटा रोड पर पीसीएफ गोदाम के पास आम के बाग में बहोरनपुर निवासी सत्यभान सिंह के बेटे राहुल का शव पेड़ से लटकता मिला। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतारा और कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की लिखित शिकायत का इंतजार कर रही है।

घर नहीं  लौटने पर घरवालों ने शुरू की तलास

मृतक युवक राहुल के पिता सत्यभान सिंह ने बताया कि कल दोपहर 3 से 4 बजे के बीच वह घर से कहीं चला गया था। हम लोगों ने गांव वालों के साथ मिलकर उसकी तलाश की। हमने अपने सभी रिश्तेदारों को भी फोन किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। आज गांव के ही एक लड़के ने सूचना दी कि उसका शव बगीचे में पेड़ की टहनी से लटका हुआ है। सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पत्नी मानसिक बिमारी से थी ग्रसित

मृतक के पिता ने यह भी बताया कि राहुल की शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी, उसकी पत्नी किसी मानसिक बीमारी से ग्रसित थी जिसके चलते वह परेशान रहता था, उसकी एक बेटी व एक बेटा भी है, बड़ा बेटा करीब 8 वर्ष का है, अब उसने आत्महत्या करने के लिए फांसी लगाई है या फिर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उसकी हत्या की गई है, घटना की वास्तविकता का पता लगाने के लिए पुलिस को तहरीर दी जा रही है। घटना की जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद ही पता चलेगा कि राहुल ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है।

Tags:    

Similar News