Kasganj News: कासगंज में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दर्जनों श्रद्धालु हुए घायल

Kasganj News: कासगंज में एक दुखद हादसा हुआ, जब गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में लगभग तीन दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।;

Report :  Ajay Chauhan
Update:2025-02-12 17:47 IST

tractor trolley overturned dozens of devotees injured in Kasganj ( Pic- Social- Media)

Kasganj News: कासगंज जनपद के पटियाली तहसील स्थित कादरगंज गंगा घाट पर माघी पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा गंजडुंडवारा क्षेत्र के मंगदपुर गांव के पास हुआ, जहां ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक का नियंत्रण बिगड़ने से यह दुर्घटना हुई। इस हादसे में करीब 34 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल गंजडुंडवारा सीएचसी भेजा, जहां उनका इलाज शुरू हुआ। एएसपी राजेश भारती ने मौके पर पहुंचकर घायलों का हाल-चाल लिया। घायलों में से 14 श्रद्धालुओं को गंभीर चोटों के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया, जिनमें बच्चे भी शामिल थे। अन्य घायल श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया।

यह हादसा एक वर्ष पूर्व कासगंज के दरियावगंज चौकी क्षेत्र में हुए हादसे की याद दिलाता है, जिसमें श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिरने से 26 लोगों की मौत हो गई थी। उस हादसे के बाद भी श्रद्धालुओं ने ट्रैक्टर ट्रॉली से यात्रा करना नहीं छोड़ा। हालांकि, इस बार प्रशासन ने चेतावनी दी है कि ट्रैक्टर ट्रॉली को यात्रा के लिए प्रयोग में नहीं लाया जा सकता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को आदेश दिए हैं कि ऐसे मामलों में ट्रैक्टर ट्रॉली से यात्रा करने वालों को समझाया जाए और जुर्माना भी लगाया जाए। कासगंज पुलिस ने इस बार जुर्माना वसूलते हुए करीब चार करोड़ रुपये जमा किए हैं। प्रशासन का कहना है कि वे इस मुद्दे पर लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

Tags:    

Similar News