Kasganj News: हैवान पति पत्नी की पिटाई के बाद 20 सेकंड तक दबाता रहा गला, घटना का वीडियों वायरल

Kasganj News: पति अपनी पत्नी की पहले तो बेरहमी से पिटाई करता है। और जब पति पत्नी की पिटाई करने के बाद भी दिल नही भरता तो पति हैवानियत की हदे पार कर देता है। और पत्नी के उपर बैठकर उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश करता है।;

Report :  Ajay Chauhan
Update:2024-12-07 16:41 IST

Kasganj News

Kasganj News: कासगंज जनपद की कोतवाली अमापुर क्षेत्र के तोड़लपुर गांव में एक विवाहिता की उसके पति ने जमकर पिटाई कर दी, वहीं पिटाई करने के बाद पति ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की, और जल्लाद बना पति विवाहिता के उपर बैठकर उसका काफी देर तक उसका गला दबाता रहा, वहीं स्थानीय लोगों ने काफी समय के बाद विवाहिता को बचाया, वहीं विवाहिता को गंभीर हालत में इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं जिला अस्पताल से विवाहिता की हालत को गंभीर देखते हुए उसे इलाज़ के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है, वहीं इस घटना का किसी ने वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो अब काफी चर्चाओं में है।

कासगंज जनपद के थाना कासगंज के नरोली गांव की रहने वाली 30 वर्षीय सुमिरा देवी की शादी 12 वर्ष पहले जिले के ही थाना अमापुर क्षेत्र के टोड़लपुर गांव के रहने वाले मुकेश कुमार के साथ हुई थी। और मुकेश आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से झगड़ा करता था। और फिर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। जब आज टोड़लपुर गांव के मुकेश का एक ऐसा वीडियों सामने आया है जिसे आप देखेंगे तो सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की आखिर एक पति इतना हैवान कैसे बन सकता है। जिस पति ने अपनी पत्नी के साथ जीने मरने की कसम खाई हो और सात फेरे लिए हो।

वहीं पति अपनी पत्नी की पहले तो बेरहमी से पिटाई करता है। और जब पति पत्नी की पिटाई करने के बाद भी दिल नही भरता तो पति हैवानियत की हदे पार कर देता है। और पत्नी के उपर बैठकर उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश करता है। और हैवान पति काफी देर तक पत्नी का गला दबाता है। लेकिन आसपास के लोग भी इस हैवान का विरोध करने में असमर्थ रहते है। और फिर काफी देर बाद एक महिला हिम्मत जुटाती है और हैवान पति से पत्नी को बचाती है। वहीं महिला की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जंहा से डॉक्टरों ने महिला को इलाज़ के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया है।

Tags:    

Similar News