Kasganj News: कासगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की घटनाओं में वांछित दो चोर दबोचे
Kasganj News: पुलिस की टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है शातिर किस्म के चोर बन्द मकान, दुकान में चोरी करते रहे हैं एवं पूर्व में चोरी की गयी घटनाओं का भी जुर्म स्वीकार किया है।;
Kasganj News: जनपद कासगंज की पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है, टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है और उन के कब्जे से थाना सिकन्दरपुर वैश्य व थाना पटियाली क्षेत्रान्तर्गत बन्द मकानों से चोरी किये गये आभूषण बरामद किये हैं। पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा द्वारा उक्त चोरी की घटना का संज्ञान लेते हुये क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं चोरी किये गये माल की बरामदगी के लिए स्थानीय थाना सिकन्दरपुर वैश्य पर पुलिस टीम का गठन किया गया।
चोरी से सम्बंधित आभूषण बरामद
टीम द्वारा किये जा रहे लगातार किये जा रहे प्रयासों के क्रम में आशीष पुत्र होराम निवासी नगला दुर्जन थाना उसहैत जनपद बदायूं व बुद्धपाल पुत्र मुन्नालाल निवासी नगला जयकिशन थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज को मुखबिर की सूचना पर अन्दर 24 घण्टे नरदौली - सिकन्दरपुर वैश्य रोड से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है एवं चोरी किया गया माल आभूषण बरामद किये गये हैं । चोरी से सम्बंधित आभूषण 01 अंगूठी , एक जोडी कुण्डल वरामद हुये हैं ।
शातिर किस्म के चोर बन्द मकान, दुकान में चोरी करते रहे हैं एवं पूर्व में चोरी की गयी घटनाओं का भी जुर्म स्वीकार किया है। घटना के सम्बंध में अभि0गण की गिरफ्तारी एवं वरामदगी के आधार पर अभियोगों में धारा 317(2) बीएनएस की बृद्धि करते हुये नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
पूछताछ के दौरान इन दोनो लोगों ने 17 नवम्बर को थाना पटियाली क्षेत्रान्तर्गत स्वरूप नगर स्थित एक बन्द मकान से नगदी एवं सोने व चांदी के आभूषणों की चोरी व माह अक्टूबर में थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बघराई चौराहे पर शराब के ठेके से शराब व कुछ रूपये चोरी एवं 21 जनवरी को थाना सिढपुरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धर्मपुरा स्कूल से रसोई के सामान चोरी किये जाने की घटनाओं को भी स्वीकार किया है ।
गिरफ्तार किये गए अभियुक्त आशीष पुत्र होराम निवासी नगला दुर्जन थाना उसहैत जनपद बदायूं पर पांच आपराधिक मुकद्दमे दर्ज है जिनमें एक जनपद बदायूं में व शेष चार मुकद्दमे जनपद कासगंज के अलग अलग थाना क्षेत्रों मे दर्ज है, वहीं दूसरे अभियुक्त बुद्धपाल पुत्र मुन्नालाल निवासी नगला जयकिशन थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज पर कासगंज के अलग अलग थाना क्षेत्रों मे चार आपराधिक मुकद्दमे दर्ज हैं।