Kasganj News: सर्विलांस के द्वारा लाखों रुपए के मोबाइल बरामद, खोए फोन पुनः मिलने पर उपभोक्ताओं ने पुलिस को दिया धन्यवाद
Kasganj News: गुम हुए मोबाइल फोनों को पाकर फोन स्वामियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस का आभार व्यक्त किया गया है।;
Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में गुम हुए करीब 11 लाख रुपये कीमत के 51 मोबाइल फोन सर्विलांस टीम ने बरामद करने में कामयाबी पाई है। दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश व प्रदेश के अन्य जनपदों में कासगंज से गुम हुए मोबाइल फोन का उपयोग हो रहा था। सर्विलांस टीम ने कड़ी मेहनत के बाद मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं।
51 एन्ड्राइड मोबाइल फोन बरामद
पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश कुमार भारती के पर्यवेक्षण में सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह के नेतृत्व में सर्विलांस टीम द्वारा गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए निरंतर अभियान चलाया गया जिसके चलते दिल्ली, बिहार, मध्यप्रदेश एवं उत्तर-प्रदेश के अन्य जनपदों से 51 एन्ड्राइड मोबाइल फोन कीमत करीब 11,00,000 रुपये को कठिन परिश्रम कर बरामद किया गया है।
मोबाइल फोन पाकर फोन स्वामियों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया
गुम हुए मोबाइल फोनों को पाकर फोन स्वामियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस का आभार व्यक्त किया गया है। फोन पाये व्यक्तियों ने कासगंज पुलिस के उक्त कार्य की सराहना की है।उपरोक्त कार्य में सफलता मिलने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम की सराहना की गई।