Kasganj News: मार्गशीर्ष मेला उद्घाटन, राज्यमंत्री संदीप सिंह ने की गंगा आरती
Kasganj News: कासगंज जिले के तीर्थस्थल सोरोंजी में हर वर्ष मेला मार्गशीर्ष का आयोजन किया जाता है। यह मेला पूरे एक महीने तक चलता है।;
Kasganj News: कासगंज जनपद के तीर्थस्थल सोरों में लगने वाले ऐतिहासिक मेला मार्गशीर्ष का सोमवार की रात को शुभारम्भ किया गया। मेले का शुभारम्भ प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संदीप सिंह ने गंगा आरती कर और फीता काटकर किया। मेले के शुभारम्भ के मौक़े पर जिलाधिकारी मेधा रुपम के साथ साथ पुलिस प्रशासन और कस्बे के लोग मौजूद रहे।
कासगंज जिले के तीर्थस्थल सोरोंजी में हर वर्ष मेला मार्गशीर्ष का आयोजन किया जाता है। यह मेला पूरे एक महीने तक चलता है। इस मेले में कई प्रदेशों के दुकानदार अपनी अपनी दुकाने लगाने भी आते हैं और इस मेले को देखने के लिए मध्यप्रदेश, राजस्थान, उतराखंड सहित अन्य राज्यों से हजारों लोग आते हैं।
मेले की सुरक्षा
मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की तरफ से अलग से मेला कोतवाली बनाई जाती है। जहां से मेले में पुलिस की ड्यूटिया निर्धारित की जाती है और मेले की सुरक्षा के लिए कासगंज के अलावा एटा, हाथरस, अलीगढ़ जिले से फोर्स भी लगाई जाती है। इस मेले में सबसे अधिक अहमियत नारांगी फल और खजला मिठाई की मानी जाती है। ऐसा कहा जाता है कि आप मेला देखने आए और आपने खजला और नारांगी नही ली तो क्या लिया।
आज इस मेले का शुभारम्भ प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री संदीप सिंह ने मां गंगा की आरती करके फीता काटकर किया, मेले में काफी भव्य सजावट भी की जाती है जो लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र बनी रहती है। वहीं मेले के चलते सोरों में स्थित माँ हरिपदी गंगा के हरि की पौड़ी गंगा घाट पर भी सजावट होती है। जंहा लोग पूजा अर्चना कर सेल्फी भी लेते हैं।