Kasganj News: ईको कार और बस में आमने सामने टक्कर, चालक व एक बच्चे की मौत, आठ बच्चे घायल
Kasganj News: जानकारी के मुताबिक ये टक्कर जय देवी विद्या स्कूल तोलकपुर के स्कूल वाहन ईको कार और गेंदा देवी इंटर कॉलेज सलेमपुर बीबी स्कूल की बस के बीच में हुई।;
Kasganj News: कासगंज जिले में आज यानी सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। स्कूल की ईको कार और बस के बीच टक्कर हो गई। हादसे में ईको चालक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक बच्चे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में घायल अन्य छह बच्चों और शिक्षिका का उपचार चल रहा है। ये दर्दनाक हादसा सोरों कोतवाली के गाँव गोयली के समीप हुआ है।
जानकारी के अनुसार, हादसा कासगंज-सलेमपुर मार्ग पर गोयती के पास हुआ हुआ है। यहां जय देवी विद्या स्कूल तोलकपुर के स्कूल वाहन ईको कार और गेंदा देवी इंटर कॉलेज सलेमपुर बीबी स्कूल की बस के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में ईको चालक विमल पुत्र वीरेंद्र की मौत हो गई। वहीं ईको कार सवार छात्र अंशु पुत्र पुष्पेंद्र ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
घायलो में तीन बच्चों की हालत नाजुक होने पर अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। घायलों के नाम अंकुर पुत्र पुष्पेंद्र (उम्र 12 वर्ष) निवासी नगला डूमर थाना क्षेत्र सोरों, सुरजन पुत्र जुगेंद्र (उम्र 9 वर्ष) निवासी नगला डूमर, पवन पुत्र जोगिंदर (उम्र 7 वर्ष) निवासी नगला डूमर, आदेश पुत्र पुष्पेंद्र (उम्र 5 वर्ष) निवासी नगला डूमर, आदित्य पुत्र हरेंद्र (उम्र 7 वर्ष) निवासी नगला डूमर, विकास पुत्र पुष्पेंद्र (उम्र 15 वर्ष) निवासी नगला डूमर, संजना पुत्री मनीष कुमार (उम्र 18 वर्ष) निवासी सुजावली, दुर्गेश पुत्र पुष्पेंद्र (उम्र 5 वर्ष) निवासी नगलाडूंगर है।
सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद आदेश, दुर्गेश व एक अन्य बच्चो को गम्भीर स्थिति में होने के कारण अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही जिले की जिलाधिकारी मेघा रूपम व एसपी अपर्णा रजत कौशिक स्वयं घटना स्थल पर पहुंची और सभी घायलों को त्वरित इलाज के निर्देश दिए हैं।