Kasganj News: पुलिस मुठभेड़, तीन शातिर गौकश गिरफ्तार, जवाबी कार्रवाई में दो को लगी गोली
Kasganj News: अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में शनिवार की रात्रि में स्थानीय थाना सोरों पुलिस, सर्विलांस एवं एसओजी टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
Kasganj News: कासगंज में थाना सोरों पुलिस, सर्विलांस एवं एसओजी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम अल्लीपुर बारबरा रोड पर ग्राम सराय ठेला के पास पुलिस मुठभेड़ में गौकशी में वांछित दो अभियुक्तों सहित कुल 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तों को जवाबी कार्रवाई में गोली लगी है। गौ तस्करों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सोरों पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
मामले में जानकारी देते हुए राजेश भारती, अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में शनिवार की रात्रि में स्थानीय थाना सोरों पुलिस, सर्विलांस एवं एसओजी टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। ग्राम अल्लीपुर बारबरा रोड पर ग्राम सराय ठेला के पास चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर भागने का प्रयास किया। पुलिस पार्टी द्वारा भाग रहे व्यक्तियों को पकड़ने के लिए जवाबी कार्रवाई में फायर कर 03 गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों घायल गौ तस्करों को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।
सोहेल पुत्र रफीक निवासी पठान टोला नई बस्ती कस्बा व थाना सहसवान जनपद बदायूं - (घायल) पर 10 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं, शाहनवाज उर्फ परवेज जनपद बदायूं (घायल) पर पांच आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। इन्हें पकड़ने वाली पुलिस टीम में जगदीश चंद्र प्रभारी निरीक्षक थाना सोरों जनपद कासगंज अपनी टीम के साथ, निरीक्षक प्रेमपाल सिंह प्रभारी थाना सेरवाल अपनी टीम के साथ, विनय कुमार प्रभारी एसओजी अपनी टीम के साथ संयुक्त प्रयास से यह सफलता प्राप्त हुई।