Kasganj News: दो बच्चों की गला घोंटू डिप्थीरिया से हुई मौत, मचा हड़कंप, CHC गंजडुंडवारा की टीमें कर रही निरीक्षण
Kasganj News: गंजडुंडवारा सीएससी पर तैनात डॉक्टर भरत ने बताया है कि हमारी टीम के साथ गांव सुजावलपुर में लगातार नर्स और आशाएं घर घर जाकर लोगों को टीका लगाने की अपील कर रही है दवाएं बांट रही हैं।
Kasganj News: कासगंज जनपद की तहसील पटियाली क्षेत्र के सुजावलपुर गांव के रहने वाले दो बच्चों की गलघोंटू यानी डिप्थीरिया बीमारी के कारण मौत हो गई, दोनों बच्चों का इलाज़ दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था और आज दोनो बच्चों ने इलाज़ के दौरान दम तोड़ दिया, जैसे ही दोनो मृतक बच्चों के शव उनके घर पहुंचे तो परिवार वालों में चीख पुकार मच गई। बच्चों की मौत के बाद से उनके घर में मातम का माहौल छाया हुआ है। इस बीमारी के बारे में पता चलते ही गांव में स्वास्थय विभाग की टीम भी एक्टिव हो गई है। एएनएम ,आशा वर्कर और चिकित्सा विभाग के लोग गांव मे घर घर जाकर निरीक्षण मैं जुट गए हैं।
कोतवाली गंजडुंडवारा क्षेत्र के ग्राम सुजावलपुर से दोनों मृतक बच्चों के नाम 9 वर्षीय याफी पिता नदीम और 4 वर्षीय फैजुल पिता फिरोज थे। दोनो बच्चे सुजावलपुर गांव के रहने वाले एक ही परिवार के थे। बच्चों की कल अचानक तबियत खराब हो गई थी। जिन्हें इलाज़ के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान दोनों ही बच्चों की आज मौत हो गई। दोनो बच्चों के शव आज उनके घर पहुंचे तो परिवार के लोगों में मातम पसर गया। पूरे गाँव मे जैसे ही इस घटना की जानकारी हुई हड़कंप मच गया है।
घटना पर जानकारी देते हुए गंजडुंडवारा सीएससी पर तैनात डॉक्टर भरत ने बताया है कि हमारी टीम के साथ गांव सुजावलपुर में लगातार नर्स और आशाएं घर घर जाकर लोगों को टीका लगाने की अपील कर रही है दवाएं बांट रही हैं। आज सुजावलपुर में पहुंचकर 25 परिवार के 182 सदस्यों को दवा वितरण की गई है। डिप्थीरिया की बीमारी घातक है। इसके लक्षण गले में दर्द सूजन और कुछ खाने में दर्द होता है। इसका इलाज़ तुरंत कराना चाहिए। जिला प्रशासन स्थिति पर नज़र बनाए हुए है।