Kasganj News: बकाया बिल मांगना पड़ा मंहगा, ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों से की मारपीट

Kasganj News: बिजली कनेक्शन काटने पर बिजली कर्मचारी से मारपीट की गई। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।;

Report :  Ajay Chauhan
Update:2024-09-26 17:26 IST

बिजली कर्मचारी से हुई मारपीट (Pic: Newstrack)

Kasganj News: कोतवाली कासगंज के क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम फतेहपुर माफी में बकाया बसूली करने गए 33 केवीए के अवर अभियंता विजेंदर सिंह अपने साथ स्टाफ के सहकर्मी आनन्द खरबार, बॉबी व दाताराम के साथ गांव में पहुंचे थे। वह बिजली चोरी को चेक करने, ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार अधिक बिजली अधिभार के कारण ट्रांसफार्मर खराब होने के मामले की जांच करने गए थे। इसी दौरान उनके साथ ग्रामीणों ने मारपीट की।

मामले में मुकदमा दर्ज

बता दें कि जब वह ग्राम फतेहपुर माफी में पहुंचे तो ग्रामीणों ने इस कार्रवाई का विरोध किया। मौके पर पहले एक बकायेदार का कनेक्शन लाइनमैन बॉबी द्वारा विधुत पोल से काट दिया गया। उक्त मामले से नाराज एक महिला द्वारा टीम को काफी अपमानित करने के बाद जब अवर अभियंता द्वारा कहा गया कि आपके बिल में 16 हज़ार का बकाया है। इसे जमा करवा दीजिए तो पुनः विधुत संयोजन कर दिया जायेगा। इसी मामले मे दोनों तरफ से कहासुनी होने लगी, जो गाली गलौज में तब्दील हो गई। बाद में मारपीट होने लगी। घटनाकारित लोगों के विरुद्ध विभाग के अवर अभियंता विजेंद्र सिंह द्वारा लिखित नामजद तहरीर देकर मुकद्दमा दर्ज कराया है।

बिजली कनेक्शन काटने पर हुई कहासुनी

विजेंद्र सिंह द्वारा दी गई तहरीर में सुनील व जितेंद्र पुत्रगण महाराज सिंह, अंजू पुत्र राजेंद्र सिंह, सुरेंद्र पुत्र होरीलाल व राजेन्द्र पुत्र दाताराम सभी निवासी ग्राम फतेहपुर माफी के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट व जानलेवा हमला करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। ग्राम फतेहपुर माफी में हुई इस घटना का वीडियो बनाकर भी कुछ लोगों द्वारा वायरल कर दिया गया है। जिसमें एक पुरूष व महिला द्वारा विभाग के कर्मचारियों से कहा जा रहा है कि चाहे जो भी बिल होगा वो जमा कराने जायेंगे उनका कनेक्शन न काटा जाए, पर अवर अभियंता द्वारा उनकी कोई भी बात नही मानी गई और उनके कनेक्शन को पोल से लाइनमैन ने काट दिया। जिसके बाद चार अन्य बकायादारों के कनेक्शन भी काट दिये गए।  

Tags:    

Similar News