Prayagraj News: काशी तमिल संगम के प्रतिनिधियों का संगमनगरी में हुआ संगम

Prayagraj News: काशी तमिल संगम कार्यक्रम के तहत पर्यटकों का पहला जत्था सोमवार को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचा।;

Report :  Syed Raza
Update:2022-11-21 16:10 IST

Prayagraj News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की पहल पर आयोजित किए जा रहे काशी तमिल संगमम कार्यक्रम के तहत पर्यटकों का पहला जत्था सोमवार को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचा। वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन के बाद संगम क्षेत्र में पहुंचे तमिल पर्यटकों का भव्य स्वागत किया गया। स्कूली छात्राओं ने तमिल पर्यटकों को तिलक और कुमकुम लगाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया आयोजन

इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से वीवीआईपी घाट तमिल पर्यटकों के लिए दक्षिण भारतीय और उत्तर भारतीय दोनों ही तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। तमिल पर्यटकों को नाव के जरिए संगम ले जाया गया। जहां पर उन्होंने गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई। संगम स्नान के बाद तमिल पर्यटकों ने बड़े हनुमान मंदिर, श्रीआदि शंकर विमान मंडपम् और अक्षय वट का दर्शन पूजन किया। इसके बाद टीम के सदस्यगण चन्द्रशेखर आजाद पार्क, म्यूजियम और स्वामी नारायण मंदिर भी गए। तमिलनाडु से तमिल संगमम कार्यक्रम के जरिए काशी और प्रयागराज आकर तमिल पर्यटक खासे अभिभूत नजर आए।

आज उत्तर और भारत की संस्कृतियों का हो रहा मिलन: तमिल पर्यटक

तमिल पर्यटकों ने कहा कि जिस तरह से प्रयागराज में गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती का संगम हो रहा है उसी तरह से यहां पर आज उत्तर और भारत की संस्कृतियों का मिलन हो रहा है। इसके साथ ही तमिल और हिंदी भाषा का भी मेल हुआ है। तमिल पर्यटकों ने कहा है कि भले ही उनकी संस्कृति और भाषा अलग अलग हो लेकिन इस कार्यक्रम के तहत भावनात्मक जुड़ाव बढ़ा है।

तमिलनाडु से आए युवाओं ने पीएम मोदी और सीएम योगी का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी कि इस तरह से उन्हें उत्तर भारत के धार्मिक स्थलों और संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा।

इस मौके पर ये रहे मौजूद

इस मौके पर फूलपुर से बीजेपी सांसद केसरी देवी पटेल,फाफामऊ से बीजेपी विधायक गुरु प्रसाद मौर्या और बीजेपी महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने तमिल पर्यटकों का स्वागत किया। इस दौरान डीएम संजय खत्री और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय भी मौजूद रहे। तमिल संगम कार्यक्रम के तहत पहले जत्थे में 220 तमिल पर्यटक पहुंचे हैं जबकि अगले कई दिनों तक यह सिलसिला इसी तरह चलता रहेगा। 

Tags:    

Similar News