पत्नी को पुलिस की टोपी पहनाई, फंस गए कौशाम्बी SP के PRO
कौशाम्बी एसपी के पीआरओ ने किया पुलिस रेगुलेशन एक्ट का उलंघन, उत्तर प्रदेश पुलिस की ताज लगी टोपी पत्नी को पहनाई;
कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में एसपी अभिनंदन सिंह के पीआरओ भवानी सिंह यादव एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार पीआरओ भवानी सिंह की एक ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जो उत्तर प्रदेश पुलिस रेगुलेशन का खुला उलंघन कर रही है।
उत्तर प्रदेश पुलिस की ताज लगी टोपी पत्नी को पहनाई
मौका मैरिज एनीवर्सरी का, जब पीआरओ भवानी सिंह यादव बावर्दी अपने पत्नी के साथ सेल्फी ले रहे थे, इस दौरान भवानी सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश पुलिस की ताज लगी टोपी अपनी पत्नी को पहनाकर सेल्फी लिया, लो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बतादे की ये कोई पहला मामला नही है, इससे पहले भी बतौर शमसाबाद चौकी इंचार्ज रहते हुए भवानी सिंह यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा था, जिस मामले में एसपी ने भवानी सिंह यादव को शमसाबाद चौकी से हटाकर मंझनपुर कोतवाली सम्बद्ध कर दिया था, कुछ दिन बीत जाने के बाद ये एसपी के पीआरओ बने। बहरहाल अब देखने वाली बात होगी कि उत्तर प्रदेश पुलिस रेगुलेशन एक्ट का उलंघन करने वाले पीआरओ साहब पर पुलिस कप्तान क्या कुछ एक्शन लेते है, या फिर दौरान जांच इसे महज एक गलती मानकर क्षमा कर देते है।