Amethi News: अमेठी में फेल हुआ स्कूलों का कायाकल्प मिशन, दूषित पानी पीने को मजबूर हैं सरकारी स्कूल के बच्चे
Amethi News: सरकारी स्कूल के बच्चों के स्वास्थ्य के साथ जिला प्रशासन द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चों को मजबूरी में दूषित पानी पीना पड़ रहा है
Report : Surya Bhan Dwivedi
Update:2022-08-22 19:00 IST
Amethi News: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) के संसदीय क्षेत्र में सरकारी स्कूल (government school) के बच्चों के स्वास्थ्य के साथ जिला प्रशासन द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चों को मजबूरी में दूषित पानी पीना पड़ रहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा शिकायत के बावजूद कई महीनों से नल की मरम्मत नही हो सकी।
जांच टीम गठित
वहीं ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी ने कागजों पर तीन महीने पहले रिबोर करा कर भुगतान भी करा लिया है। दूषित पानी (contaminated water) पीकर आए दिन शिक्षक और बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर लाठर ने शिक्षा और स्वास्थ विभाग (Department of Education and Health) की अधिकारियों की संयुक्त जांच टीम गठित कर दिया है।