जो योगी और मोदी को गाली देगा वह जनता को गाली देगा: मौर्य

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सलमान खुर्शीद के योगी पर दिए बयान को लेकर कहा कि जो कोई योगी जी और मोदी जी को गाली देगा वह देश और प्रदेश की जनता को गाली देने का काम कर रहा है, जिसका जवाब जनता कमल का फूल खिला कर देगी।

Update:2019-04-24 23:05 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सलमान खुर्शीद के योगी पर दिए बयान को लेकर कहा कि जो कोई योगी जी और मोदी जी को गाली देगा वह देश और प्रदेश की जनता को गाली देने का काम कर रहा है, जिसका जवाब जनता कमल का फूल खिला कर देगी।

उन्होंने कहा कि 23 मई के बाद यह सब बीमार हो जायेंगे ओर आयुष्मान भारत योजना के कार्ड से इलाज करवाना पड़ेगा, सलमान खुर्शीद पर आज हुए मुकदमे को लेकर कहा उस पर कार्यवाही होगी, वही कल अखिलेश यादव के ईवीएम पर सवाल उठाये जाने पर उन्होंने कहा कि जब यह लोग मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव जीते थे तब इन्होंने ईवीएम पर सवाल क्यों नहीं उठाये?

यह भी पढ़ें…‘दलित एवं आदिवासी विरोधी’ मोदी सरकार को उखाड़ फेकेगी जनता: कांग्रेस

केशव प्रसाद ने कहा कि 23 मई के बाद अगर मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे तो सपा बसपा ओर कांग्रेस की तिकड़ी के भ्रष्टाचारियों को तिहाड़ जेल जाना पड़ेगा। सपा बसपा गठबंधन की हवा निकालनी है जैसे 2017 में साइकिल की हवा निकाली थी वैसे ही इस बार साइकिल का एक एक पहिया पुर्ज़ा निकाल कर सपा को सदा के लिए समाप्त करिये।

यह भी पढ़ें…नमो-नमो का जमाना गया, जय भीम का जमाना आ गया: बसपा सुप्रीमों मायावती

Tags:    

Similar News