कोरोना का आतंक: केजीएमयू ने की अब तक सबसे ज्यादा जांच, तेजी से हो रहा काम
यूपी में पिछले तीन दिनों में कोरोना जांच नमूनों के औसत की बात करें तो यह 26,993 है।;
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े निर्देश के बाद अब राज्य में कोरोना जांचों की संख्या बढ़ा दी गई है। यूपी में पिछले तीन दिनों में कोरोना जांच नमूनों के औसत की बात करें तो यह 26,993 है। प्रदेश में अभी तक कुल 8,87,997 कोरोना नमूनों की जांच की जा चुकी है। इसके अलावा केंद्र सरकार के निर्णय के मुताबिक जल्द ही निजी चिकित्सकों के पर्चों पर भी कोरोना जांच किए जाने का आदेश हो जायेगा। जिसके बाद इस संख्या में और वृद्धि हो जायेगी।
अभी-अभी भागा विकास: होटल पर ताबड़तोड़ कार्यवाई, मिले ये बड़े सुराग
कोरोना जांच के आकड़े
यूपी की विभिन्न प्रयोगशालाओं में कोरोना जांच के आंकड़ों की बात करें तो अब तक राजधानी लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में 1,35,626, अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में 30,000, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान (आईएमएस) में 58,800, लाला लाजपत राय मेमोरियल (एलएलआरएम) मेडिकल कॉलेज, मेरठ में 60,000, संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) लखनऊ में 70,700, गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज स्थित क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) में 34,567 और इसी मेडिकल कॉलेज में 26,544, इटावा स्थित सैफई पीजीआई में 38,357, झांसी मेडिकल कॉलेज में 32,941 नमूनों की जांच की गई है।
पाकिस्तान की गंदी चाल: कैद कुलभूषण पर फिर खेला दांव, इमरान करा रहे थू-थू
11,000 कोरोना नमूनों की जांच की गई
इसके अलावा अभी तक मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (एमएलएनएमसी) प्रयागराज में 38,829, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में 50,161, सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (एसएन मेडिकल कॉलेज) आगरा में 29,886, गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल (जीएसवीएम) मेडिकल कॉलेज कानपुर में 45,000, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स), नोएडा में 13,000, भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) बरेली में 17,391, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल (एनआईबी) नोएडा में 36,900, भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईआईटीआर) में 16,443, बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पैलियोसाइंसेज (बीएसआईपी) में 11,800, केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई) में 13,478, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल नोएडा में 11,000 से अधिक और लखनऊ की निजी लैब आरएमएल मेहरोत्रा में 11,000 कोरोना नमूनों की जांच की गई है।
रिपोर्ट- मनीष श्रीवास्तव, लखनऊ
Vikas Dubey News: ADG ने दिये अपराध में कमी के आंकड़ें, की प्रेस कॉन्फ्रेंस
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।