खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ने स्वरोजगार के लिए मांगे आवेदन

वैश्विक महामारी कोरोना के प्रभावी नियंत्रण के प्रदेश सरकार के प्रयासों के बीच अधिक से अधिक बेरोजगार नवयुवक एवं युवतियो को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे है।;

Update:2020-05-06 14:30 IST

मेरठ: वैश्विक महामारी कोरोना के प्रभावी नियंत्रण के प्रदेश सरकार के प्रयासों के बीच अधिक से अधिक बेरोजगार नवयुवक एवं युवतियो को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे है।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री की पहल पर उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार अपना उद्योग स्थापित करने हेतु अधिकतम प्रोजेक्ट लागत रू0 25.00 लाख तक ऋण बैंक के माध्यम से प्रदत्त कराया जायेगा।

मेरठ जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के0 दीक्षित ने बताया कि कैबिनेट मंत्री सिदार्थ नाथ सिंह एवं प्रमुख सचिव , खादी एवं ग्रामोद्योग द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आदेशित किया गया हैं कि बेरोजगार नवयुवक एवं युवतियो को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु अधिक से अधिक आवेदन कराये जाये।

यूपी से बड़ी खबर: मेरठ में मचा हड़कंप, एक और युवक मिला कोरोना पॉजिटिव

5 वर्षो के अन्तर्गत ऋण मासिक किस्तों में वापस करना होगा

उन्होंने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार अपना उद्योग स्थापित करने हेतु अधिकतम प्रोजेक्ट लागत रू0 25.00 लाख तक ऋण बैंक के माध्यम से प्रदत्त कराया जायेगा। उन्होने बताया कि योजना में 5 वर्षो के अन्तर्गत ऋण मासिक किस्तों में वापस करना होगा।

उन्होने बताया कि कुल प्रोजेक्ट लागत पर सामान्य वर्ग के पुरूष को 25 प्रतिशत तथा आरक्षित वर्ग के एवं सामान्य वर्ग महिला लाभार्थियो को 35 प्रतिशत सब्सिडी शासन से अनुमन्य होगी।

उन्होंने बताया कि दिनांक 22 अप्रैल 2020 को सायं 4.00 बजे कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह एवं प्रमुख सचिव महोदय, खादी एवं ग्रामोद्योग द्वारा विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आदेषित किया गया हैं कि बेरोजगार नवयुवक एवं युवतियो को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु अधिक से अधिक आवेदन कराये जाये। ।

उन्होने बताया कि आनलाईन आवेदन पोर्टल पर किया जायेगा, जिसकी हार्ड प्रति जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय 72/1 शास्त्रीनगर मेरठ में जमा की जायेगी। उन्होने बताया कि प्राप्त आवेदन-पत्रों में से जिलाधिकारी मेरठ की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा पात्र लाभार्थियों का चयन किया जायेगा।

रिपोर्ट - सादिक़ खान मेरठ

समुद्र पार वाला निकाह: लड़का सऊदी मे-लड़की मुंबई में, मेरठ में हुई शादी

Tags:    

Similar News