इतनी टेलैंटेड केजरीवाल की बेटी: करती हैं ये जॉब, चुनाव में पिता का दे रही साथ
8 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के लिए सभी विपक्षी पार्टियां जोरो शोरो से प्रचार कर रही हैं। सभी अपनी-अपनी पार्टियों को जिताने के लिए हर संभव प्रयास में जुटे हुए हैं।;
नई दिल्ली: 8 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के लिए सभी विपक्षी पार्टियां जोरो शोरो से प्रचार कर रही हैं। सभी अपनी-अपनी पार्टियों को जिताने के लिए हर संभव प्रयास में जुटे हुए हैं। वहीं इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने अपने पिता के लिए प्रचार किया और इस दौरान उनका बचाव भी किया। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल के बारे में-
यह भी पढ़ें: हत्या से दहला मेरठ: बड़े बेरहमी से ले ली जान, पूरे इलाके में दहशत का माहौल
पिता की ही तरह पढ़ाई में अव्वल हैं हर्षिता
हर्षिता केजरीवाल के की पढ़ाई के बारे में बात करें तो वो अपने पिता अरविंद केजरीवाल की ही तरह पढ़ाई में काफी आगे रही हैं। हर्षिता ने 12वीं कक्षा 96 प्रतिशत के साथ पास की। इसके बाद हर्षिता ने इंजीनियरिंग की तैयारी की। हर्षिता ने इंजीनियरिंग के सबसे मुश्किल मानी जाने वाली परीक्षाओं में से एक IIT JEE में अच्छी रैंक हासिल की। IIT JEE परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने साल 2014 में IIT दिल्ली में एडमिशन लिया था।
यह भी पढ़ें: Baaghi 3 Trailer: धमाकेदार एक्शन व स्टंट के साथ अपने भाई को ऐसे बचाएंगे टाइगर
मल्टीनेशनल कंपनी में करती हैं जॉब
आपको बता दें कि हर्षिता केजरीवाल ने आईआईटी दिल्ली से कैमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद वो एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर के तौर पर काम कर रही हैं।
पिता का किया बचाव, विपक्षियों को दिया करारा जवाब
हर्षिता कई बार अपने पिता के बचाव में उतर चुकी हैं। हाल ही में एक बार फिर हर्षिता ने अरविंद केजरीवाल का बचाव किया था। हर्षिता ने कहा कि, वे कहते हैं कि राजनीति गंदी है लेकिन यह गंदी राजनीति का नया स्तर है। हर्षिता ने अपने पिता को विपक्षियों द्वारा आतंकवादी कहे जाने पर बीजेपी से सवाल किया कि क्या यह आतंकवाद है अगर स्वास्थ्य सुविधाओं को लोगों के लिए मुफ्त में लाया जाता है और क्या यह आतंकवाद है? अगर बच्चों को शिक्षित बनाया जाता है। क्या यह आतंकवाद है अगर बिजली और पानी की आपूर्ति में सुधार हो?
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को तगड़ा झटका: अब मुस्लिम देश भारत के साथ, क्या करेंगे इमरान
साथ ही हर्षिता ने कहा था कि, मेरे पिता हमेशा सामाजिक सेवाओं में रहे हैं। मुझे अभी भी याद है कि वह हमें सुबह 6 बजे जगाते थे और मेरे भाई, मां और दादा-दादी को भगवद् गीता के बारे में बताते थे। इन्सान से इन्सान का हो भाईचारा गीत गाते थे।़
बीजेपी नेताओं ने कहा था आतंकवादी
बता दें कि बीते दिनों बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के बाद केंद्रीय मंत्री और दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कहा था। उन्होंने कहा था कि केजरीवाल मासूम चेहरा बना रहे हैं और लोगों से पूछ रहे हैं कि क्या वे आतंकवादी हैं? जावड़ेकर ने कहा कि आप (केजरीवाल) आतंकवादी हो और इसके लिए बहुत सारे सबूत हैं।
यह भी पढ़ें: राम मंदिर पर कलह शुरू, हो रहा इस प्रकार का विरोध, जाने पूरा मामले