हिंदू धर्म को ठेस पहुंचाने की साजिश चल रही है: मोहन भागवत

विश्व हिंदू परिषद की धर्म संसद आज दोपहर एक बजे आरंभ हुई। धर्म संसद से पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच सुबह मुलाकात भी हुई। आपको बता दें, इस समय धर्म संसद में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत संबोधित कर रहे हैं।;

Update:2019-01-31 15:11 IST

प्रयागराज : विश्व हिंदू परिषद की धर्म संसद आज दोपहर एक बजे आरंभ हुई। धर्म संसद से पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच सुबह मुलाकात भी हुई। आपको बता दें, इस समय धर्म संसद में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत संबोधित कर रहे हैं।

ये भी देखें : देश में दो बच्चों के लिए कानून बनाया जाना चाहिए : बाबा रामदेव

क्या बोले आरएसएस चीफ

यह षड्यंत्र बहुत पुराना है, आजादी से पहले से चल रहा है। 2014 चुनाव के बाद उनको दूसरा झटका लगाः मोहन भागवत

कुछ लोगों का कहना है कि सरकार किसी की हो उनका कानून नहीं मानेंगे। टीवी के सामने खड़े होकर इंशाअल्लाह-इंशाअल्लाह करके संदेश देते हैं। ऐसे लोग महिलाओं के मन में भेदभाव की भावना बैठाने का प्रयास करते हैंः मोहन भागवत

यह एक कपट युद्ध है। राजनीतिक स्वार्थ के लिए वोटों की कटाई करने वाले लोग इसके पीछे हैंः मोहन भागवत

हिंदू संगठनों ने आंदोलन नहीं छेड़ा है बल्कि समाज ने छेड़ा है। यहां कोई महिलाओं के साथ भेदभाव का मामला नहीं हैः मोहन भागवत

सबरीमाला में अगर महिलाएं दर्शन करना चाहती हैं तो जहां से सब करते हैं वहां से करवाया जाए। लेकिन महिलाओं को श्री लंका से लाया जा रहा है और पीछे के दरवाजा से जबरदस्ती भेजा जाता है। यह सरासर अन्याय है और केरल का हिंदू समुदाय प्रखर आंदोलन कर रहा हैः मोहन भागवत

हिंदू धर्म को ठेस पहुंचाने की साजिश चल रही है:मोहन भागवत

ये भी देखें : पोस्टर वार: विनाश के रथ पर मोदी-शाह, ‘यूपी को सपा-बसपा का साथ पसंद है’

 

Tags:    

Similar News