श्रम विभाग की मिलीभगत से मजदूरों की साइकिलें ले गए दलाल, DM ने छापा मार किया बरामद
सरकार की गरीबों और मजदूरों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं का किस तरह दलाल और बिचौलिए फायदा उठाते हैं इसकी एक बानगी देखने को मिली।
बहराइच/श्रावस्ती: सरकार की गरीबों और मजदूरों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं का किस तरह दलाल और बिचौलिए फायदा उठाते हैं इसकी एक बानगी देखने को मिली। जहां पर मजदूरों को बांटने के लिए आई साइकिलों को श्रम विभाग की मिली भगत से दलाल लेकर चले गए। जिसे वो दूसरों को बेचना चाहते थे। इसकी जानकारी मिलने पर डीएम ने छापा मारकर 16 साइकिलों को बरामद किया है। इसमें एक युवक का नाम सामने आया है, जो कि फरार है। डीएम ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा है।
क्या है मामला ?
-हाल ही में जिले के मजदूरों को देने के लिए शासन द्वारा साइकिलें भेजी गयी थीं।
-इनमें से कुछ साइकिलें श्रम विभाग और वेंडरो की मिलीभगत से दूसरे लोगों को दे दी गईं।
-जो कि उसे बेचना चाहते थे।
-इसकी जानकारी डीएम नितीश कुमार को हुई।
-जिसके बाद उन्होंने एसडीएम को जांच सौंपी।
-इसी बीच कुछ साइकिलों के हरिहरपुर रानी इलाके के एक घर में रखे होने की बात पता चली।
-जिसके बाद खुद डीएम ने वहां छापा मारकर घर से 04 साइकिलें बरामद की।
-वही एक अन्य जगह से भी 12 साइकिलें बरामद हुईं।
-जिसके बाद डीएम ने इससे संबंधित श्रम कार्यालय में रखे कागजातों को सील करने के आदेश दिए।
डीएम ने क्या बताया ?
-इस पूरे मामले में डीएम नितीश कुमार ने बताया कि इन साइकिलों को बेचने की बात पता चली थी।
-जिसके बाद छापेमारी कर इन्हें बरामद किया गया है।
-इसमें एक प्रमोद नाम के व्यक्ति का नाम सामने आया है।
-पूरे मामले की जांच की जा रही है।
-श्रम प्रवर्तन अधिकारी की भूमिका की जांच करते हुए शासन को पत्र लिखा गया है।