फतेहपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र में सड़क निर्माण करते समय चल रहे रोड रोलर की चपेट में आकर एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या है मामला ?
-बिहार निवासी नंदू मजदूरी करने के लिए यूपी के फतेहपुर में आए थे।
-वह यहां रोड बनाने का काम कर रहे थे।
-सोमवार को नंदू की 3 साल की बेटी आईस कैंडी लेकर रोड रोलर के बगल में खड़ी हो गई।
-उधर ड्राइवर ने बिना देखे-समझे रोलर को आगे बढ़ा दिया।
-जिसकी चपेट में आकर मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
-सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल वज्र वाहन के साथ मौके पर पहुंच गया।
-उधर ठेकेदार के लोग पुलिस से मामले को रफा दफा करने का प्रयास करते रहे।
बता दें, कि फतेहपुर शहर की अंदौली पुलिया से लेकर छिछनी गांव तक पीडब्लूडी विभाग की तरफ से इटावा के ठेकेदार विमल सिंह यादव सड़क निर्माण करा रहे हैं और मज़दूर नंदू बिहार से आकर इसी सड़क पर मजदूरी कर रहा है।