महिला ने काम देने के बहाने युवती को घर में बुलाया, फिर किया कुछ ऐसा ...
यूपी पुलिस सिर्फ बातों में आगे है। काम में बिलकुल फिसड्डी है। ये हम अपने मन से नहीं बोल रहे, बल्कि हाल ही में पुलिस की करतूत ने खुद ये बात साबित की है। मामला काकोरी के आईआईएम रोड स्थित डूडा कॉलोनी का है। जहां एक महिला ने अपने
लखनऊ। यूपी पुलिस सिर्फ बातों में आगे है, काम में बिलकुल फिसड्डी है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि हाल ही में पुलिस की वो करतूत कह रही है जिसने खुद ये बात साबित की है। मामला काकोरी के आईआईएम रोड स्थित डूडा कॉलोनी का है। जहां एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर युवती को बंधक बनाया था। वहां वो लड़कों को बुलाकर युवती के साथ अश्लील हरकत करवाने का काम किया करती थी। जैसे-तैसे वहां से बचकर युवती ने जब इस मामले की सूचना पुलिस को दी, तो वो भी पीड़िता को टहलाते रहे।
ये था पूरा मामला-
काकोरी के आईआईएम रोड स्थित डूडा कॉलोनी में महिला अपने पति के साथ मिलकर सेक्स रैकेट चलाती थी। आरोप है कि उसने काफी दिनों से एक युवती को बंधक बना के रखा था। वहां वो लडकों को बुलवाकर युवती के साथ अश्लील हरकतें करवाती थी।
खबरों के मुताबिक़, पिछले एक हफ्ते से महिला और उसके पति ने इस युवती को बंधक बनाकर रखा था। जैसे-तैसे युवती वहाँ से मौका देख भागी भी तो पुलिस ने मामले को सुस्ती से निपटाते हुए टाल दिया और करीब आधे एक घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची। इतना ही नहीं बल्कि पीड़िता के बयान के बावजूद पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया और घंटो तक उसको यहां से वहां टहलाती रही।