घर में लटक रही थीं दो भाइयों व बहन की लाशें, एक था पैरों से विकलांग
कोतवाली सदर क्षेत्र में शुक्रवार की रात दो सगे भाइयों व उनकी बहन का शव लटकते मिलने से सनसनी मच गई। खुलासा तब हुआ जब पिता रात नौ बजे घर...
लखीमपुर-खीरी: कोतवाली सदर क्षेत्र में शुक्रवार की रात दो सगे भाइयों व उनकी बहन का शव लटकते मिलने से सनसनी मच गई। खुलासा तब हुआ जब पिता रात नौ बजे घर लौटा। मामला हत्या और खुदकुसी में उलझा है। कोतवाल ने बताया कि फिलहाल किसी प्रकार का आरोप नहीं है फिर भी प्रथम दृष्टया कुछ भी कहना संभव नहीं है।
ये भी पढ़ें: अब एक और बैंक में धोखाधड़ी: इन दो खातों से लगा 112 करोड़ का चूना
रात नौ बजे पिता के घर पहुंचने पर हुआ खुलासा
कोतवाली सदर के मोहल्ला शांतिनगर निवासी आदित्य प्रकाश सेवानिवृत्त कर्मचारी है। दो साल पहले उनकी बीवी का निधन हो गया था। घर में बेटे गगन, पवन व बेटी प्रीति थी। घर का खर्च चलाने के लिये आदित्य कहीं प्राइवेट नौकरी करते थे। रोज की तरह वह शुक्रवार को जब घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। खटखटाने और आवाज देने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने आस-पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया। अंदर पहुंचते ही सभी सन्न रह गये| दो बच्चों शव आंगन में पड़े जाल से लटक रहे थे तो तीसरे का शव कमरे में लटकता मिला।
ये भी पढ़ें: अगस्त में हो सकता है मोदी कैबिनेट का विस्तार, सिंधिया को भी मिल सकती है जगह
लोगों ने तुरंत काेतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। इस बावत सदर कोतवाल ने बताया कि हालांकि पिता ने अभी किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है फिर भी मामले में प्रथम दृष्टया कुछ भी कहना संभव नहीं है।
ये भी पढ़ें: विकास के मददगारः हुआ तीन लोगों पर खुलासा, एनकाउंटर न होने की दी थी गारंटी
उधर मामला इसलिये और संदिग्ध हो रहा हैं क्योंकि आदित्य का एक बेटा दोनों पैरों से विकलांग था फिर उसका फंदे तक पहुंचकर फांसी लगा लेना संभव नहीं। इस घटना मोहल्ले में तरह-तरह की चर्चायें हो रही हैं।
बता दें कि घटना स्थल से एक चिट्ठी भी बरामद हुई है, जिसमें लिखा है 'हम तीनों भाई बहन अपनी माँ को नहीं भूल प् रहे हैं, इसलिए आत्महत्या कर रहे हैं। इसमें किसी का दोष नहीं है।'
रिपोर्ट: शरद अवस्थी
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना व शौचालय निर्माण में घोटाला, इन पर लगा आरोप