Lakhimpur kheri News: जिला स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम कल से, बैठक में हुई तैयारियों पर चर्चा

Lakhimpur kheri News: जिला स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम लालपुर में रविवार को होगा, जिसमें विभिन्न ब्लाकों से विजयी एवं होनहार टीमें अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करेंगी।

Update: 2023-04-01 20:36 GMT
(Pic: Newstrack)

Lakhimpur kheri News: लखीमपुर-खीरी संसदीय क्षेत्र के लिए जिला स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम लालपुर में रविवार होगा, जिसमें विभिन्न ब्लाकों से विजयी एवं होनहार टीमें अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करेंगी। गत दिवस विकास भवन सभागार में सीडीओ अनिल कुमार सिंह व विधायक सदर योगेश वर्मा ने जिला स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता के सफल क्रियान्वयन पर अफसरों गहन मंथन हुआ।बैठक का सफल संचालन सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय ने किया। संसदीय क्षेत्र के लिए जिला स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम लालपुर में आज (रविवार) होगा, जिसमें विभिन्न ब्लाकों से विजयी एवं होनहार टीमें अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करेंगी

विधायक सदर योगेश वर्मा ने सांसद खेल स्पर्धा के जिला स्तरीय आयोजन के संबंध में सभी तैयारियों की स्वयं समीक्षा की, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता न्याय पंचायत स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर हुई प्रतियोगिताओं से व्यापक स्तर पर आयोजित होगी, आयोजन में खिलाड़ियों की सभी मूलभूत सुविधाएं मुकम्मल रहे, इसे सुनिश्चित कराया जाए।

सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने जिला स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा के आयोजन के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को उनके उत्तर दायित्व समझाएं। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर विजेता टीमों को समय पर रिपोर्ट कराए, ताकि समय से प्रतियोगिताएं शुरू कराई जा सके। इस प्रतियोगिता में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वयं समस्त विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन करेंगे। बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार भारती, जिला युवा कल्याण अधिकारी, खंड विकास अधिकारी लखीमपुर पीयूष सिंह, डीपीआरओ सोम्यशील सिंह, डीआईओएस डॉक्टर महेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए डॉ लक्ष्मी कांत पांडेय सहित आयोजन से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News