Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी में 9 से 15 अगस्त को कांग्रेस करेंगी भारत जोड़ो तिरंगा पदयात्रा

Lakhimpur Kheri: कांग्रेस कार्यालय पर 09 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक जिले की आठों विधानसभा में होने वाली भारत जोड़ो तिरंगा पदयात्रा को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया।

Update: 2022-08-08 14:09 GMT

कांग्रेस। (Social Media)

Lakhimpur Kheri: कांग्रेस कार्यालय (Congress Office) पर 09 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक जिले की आठों विधानसभा में होने वाली भारत जोड़ो तिरंगा पदयात्रा (India Jodo Tiranga Padyatra) को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता में पूर्व सांसद ज़फ़र अली नकवी (Former MP Zafar Ali Naqvi) व जिला अध्यक्ष प्रह्लाद पटेल (District President Prahlad Patel) ने मौजूद मीडिया को संबोधित कियाl

भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है: जफर अली नकवी

वार्ता में मौजूद पत्रकारों को संबोधित करते हुए जफर अली नकवी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार (BJP Government) हर मोर्चे पर विफल रही है। चाहे वह रोजगार हो, महंगाई हो, सुरक्षा हो, शिक्षा हो या कानून व्यवस्था हो l अपनी इन नाकामियों पर पर्दा डालने के लिये मौजूदा भाजपा सरकार समाज में वैमनस्यता फैलाने का काम कर रही है l आज लखीमपुर खीरी के विकास की बात करें तो एक भी सरकारी हृदय रोग विशेषज्ञ नहीं है l एक समय में जिले से एक दर्जन से अधिक ट्रेने चलती थी लेकिन आज सिर्फ गिनती की ट्रेने खाना पूर्ति के लिये चल रही है l काँग्रेस पार्टी लगातार हर मुद्दे पर संघर्ष कर रही है और इस पदयात्रा के माध्यम से जिले में एकता और भाईचारे का संदेश ले कर जाएगी

प्रत्येक विधानसभा में 75 किलोमीटर पदयात्रा की जाएगी: जिला अध्यक्ष

जिला अध्यक्ष प्रह्लाद पटेल (District President Prahlad Patel) ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत जोड़ो तिरंगा पदयात्रा (India Jodo Tiranga Padyatra) जिला लखीमपुर में प्रत्येक विधानसभा में 75 किलोमीटर पदयात्रा की जाएगी l पदयात्रा के दौरान काँग्रेस पार्टी के द्वारा देश की आज़ादी और लोकतंत्र के प्रहरी होने की भूमिका के बारे में जनता से संवाद किया जाएगा l देश इस समय झूठ के संक्रमण काल से गुज़र रहा है जिससे लोकतंत्र कमज़ोर होता जा रहा है l काँग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो पदयात्रा जनता के साथ मिलकर लोक तंत्र की रक्षा करेगी l

इस मौके पर ये रहे मौजूद

वार्ता का संचालन जिला प्रवक्ता अमित गुप्ता व संयोजन मीडिया कॉर्डिनेटर इम्तियाज अली ने किया l वार्ता में प्रदेश सचिव गुरमीत सिंह भुल्लर, कैप्टन मोनिश अली नकवी,दीपक बाजपेई, मीडिया कॉर्डिनेटर इम्तियाज अली, राम कुमार मिश्रा, रवि तिवारी, राजेंद्र गुप्ता, रामकुमार मिश्र, संजय गोस्वामी, लतीफ आजम आदि जन उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News