Lakhimpur Kheri: PM केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना का वर्चुअली कार्यक्रम, बच्चों को प्रदान किया स्नेह पत्र
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री भारत सरकार अजय मिश्र टेनी व डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह ने पीएम का स्नेह पत्र, पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन की बैंक खाता पासबुक, हेल्थ कार्ड ,एक डिक्शनरी व लैपटॉप प्रदान किया।
Lakhimpur Kheri: सोमवार को महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय भारत सरकार (Ministry of Women and Child Welfare Government of India) के तत्वावधान में "पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना" (PM Cares for Children Scheme) का वर्चुअल कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वर्चुअल संबोधित किया। पीएम ने योजना के लाभार्थी बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं, सेवाओं की जानकारी देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
आज पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना की हुई शुरुआत
महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय (Ministry of Women and Child Welfare) भारत सरकार (Government of India) द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार की सुबह 9.45 पर एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन (PM Cares for Children Scheme) के अंतर्गत कोविड की वैश्विक महामारी में जनपद से चिन्हित तीन पात्र बच्चों को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री भारत सरकार अजय मिश्र टेनी (Union Minister of State for Home Ajay Mishra Teni) व डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह (DM Mahendra Bahadur Singh), सीडीओ अनिल कुमार सिंह (CDO Anil Kumar Singh) ने पीएम का स्नेह पत्र, पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन की बैंक खाता पासबुक, हेल्थ कार्ड ,एक डिक्शनरी व लैपटॉप प्रदान किया। बताते चलें कि कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना की शुरुआत की।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, जितेन्द्र त्रिपाठी, डीपीओ संजय कुमार निगम, बच्चों के अभिभावक एवं बाल कल्याण समिति के सदस्य सुमन सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, राम शरण सिंह, रचना सर्वही ,किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य हरेराम, रंजना देवी श्रीवास्तव, संरक्षण अधिकारी अनुज चतुर्वेदी काउन्शलर कय्यूम जरवानी मौजूद रहे।