लखीमपुर की बच्ची ने हारी लड़ाई, फिर काटना पड़ा जोड़ा हुआ हाथ

लखीमपुर खीरी की रहने वाली शिवानी मिश्रा (12 वर्ष) के कटे हाथ सर्जरी के बाद जोड़ दिए गए थे। परिवारवालों की आँखों में अनोखी ख़ुशी झलक रही थी।

Update:2017-09-05 14:21 IST

लखनऊ: लखीमपुर खीरी की रहने वाली शिवानी मिश्रा (12 वर्ष) के कटे हाथ सर्जरी के बाद जोड़ दिए गए थे। परिवारवालों की आँखों में अनोखी ख़ुशी झलक रही थी। मगर इनसब के बावजूद शिवानी आखिरकार हार ही गई। चिकित्सकों ने नसों में खून के प्रवाह ठीक तरीके से नहीं चलने के कारण जोड़ी बायीं हाथ की कलाई को फिर से अलग कर दिया है। ऐसे में यूपी की बच्ची शिवानी के लिए आगे का जीवन बेहद संघर्षमय हो चुका है।

ये भी पढ़ें ... Video: राजनाथ बोले- स्मार्ट सिटी की राह में लखनऊ मेट्रो बढ़ाएगी स्मार्टनेस

पीड़िता एक गरीब परिवार से है। पिता विनोद मिश्रा मजदूरी करके परिवार को पालते हैं। ऐसे में बच्ची के जोड़े हाथ को अलग करने से परिवार सुन्न पड़ गया है। मां अंधी है। पिता को चिंता सता रही है कि आगे उनकी बच्ची का क्या होगा। पूरा परिवार परेशान है।

देरी से पहुंचना पड़ा भारी

सर्जरी करने वाले डॉक्टर ने बताया कि सर्जरी सफल नहीं होने की वजह मरीज का देरी से पहुंचना है। चुकि घटना लखीमपुर खीरी में हुई थी, इसके चलते केजीएमसी में पीड़ता देरी से पहुंची। उन्होंने बताया कि 11 घंटे के ऑपरेशन के बाद 12 दिन पहले मरीज का हाथ जोड़ा गया था। खून का प्रवाह सही नहीं चलने के चलते कलाई से हाथ को अलग करना पड़ा। देरी से पहुंचने के कारण सर्जरी सफल नहीं हो सकी।

बेहद गरीब परिवार है

पीड़िता की मां अंधी है। पिता मजदूरी करते हैं। छोटा भाई होटल में काम करता है। छोटी बहन की आंखों में भी अंधेपन की शिकायत आनी शुरू हो गई है। पूरा परिवार परेशान है। रो-रोकर बुरा हाल है।

पड़ोसी ने किया था हमला

पड़ोस में रहने वाले रोहित चौरसिया (25 वर्ष) ने छोटी सी बात पर मोबाईल कनेक्टर चोरी करने का आरोप लगाते हुए हाथ काटने की घटना को अंजाम दिया था। चोरी का झूठा आरोप लगाकर छेड़कानी के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। इसके बाद से शोहदा जेल में है।

Similar News