लखीमपुर रेप केस: NHRC ने UP सरकार व जल शक्ति मंत्रालय से किया जवाब तलब

लखीमपुर खीरी में 13 साल की बालिका के साथ बीती 14 अगस्त को दरिंदगी के बाद हत्या किए जाने का राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने स्वतः संज्ञान लिया है।;

Update:2020-08-18 11:17 IST
रेप की प्रतीकात्मक फोटो

लखनऊ: लखीमपुर खीरी में 13 साल की बालिका के साथ बीती 14 अगस्त को दरिंदगी के बाद हत्या किए जाने का राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने स्वतः संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार व यूपी के जल शक्ति मंत्रालय से जवाब तलब किया है। एनएचआरसी ने बालिका के साथ जघन्य वारदात पर मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस देकर छह सप्ताह में घटना में हुई कार्रवाई व पीड़ित परिवार को एससी-एसटी एक्ट के तहत दिलाई गई राहत का ब्योरा तलब किया है।

ये भी पढ़ें:भारत में पहली बार ऐसा: कोरोना मरीज का पोस्टमार्टम, सामने आएंगी ये जानकारियां

आयोग ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पीड़ित बालिका के घर शौचालय बने होने के बाद भी काम न करने के तथ्य को बेहद गंभीरता से लिया है। आयोग ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि जिलों में इस बात की जागरूकता की जाए कि शौचालय केवल सरकारी आंकड़ों के लिए न बनें, बल्कि वास्तव में चालू दशा में रहें और उनका उपयोग हो। आयोग ने स्वच्छ भारत अभियान का संचालन कर रहे शक्ति मंत्रालय को मामले में ठोस गाइडलाइन जारी करने की अपेक्षा करते हुए घटना से जुड़ी खबरों की प्रतियां भी भेजी हैं।

बता दें कि घटना लखीमपुर खीरी के एक गांव की है

बता दें कि घटना लखीमपुर खीरी के एक गांव की है। यहां की निवासी अनुसूचित जाति की 13 वर्षीय बालिका 14 अगस्त की सुबह 10 बजे के करीब खेतों की ओर शौच के लिए गई थी, लेकिन लौटी नहीं। परिवार वालों ने तलाश की तो शाम को गांव के ही गन्ने के एक खेत में बालिका का शव मिला। बालिका की हत्या उसी के दुपट्टे से गला कसकर की गई। इससे पहले उसे जमकर शारीरिक चोटें पहुंचाईं गईं।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि बालिका की गला दबाकर हत्या की गई और उसके साथ दुष्कर्म भी हुआ। पुलिस ने बालिका के पिता की तहरीर पर गांव के ही संतोष यादव और संजय गौतम के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। संतोष को बाद में पकड़ लिया गया। दुष्कर्म की पुष्टि होने पर दर्ज मुकदमे में पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धारा भी बढ़ाई गई है।

ये भी पढ़ें:मिजोरमः अब तक 815 कोरोना पॉजिटिव मिले, 372 मरीज अस्पातल से हो चुके हैं डिस्चार्ज

शनिवार को तीन डाक्टरों के पैनल ने बालिका के शव का पोस्टमार्टम किया था। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक बालिका के गले पर दुपट्टे से कसने का निशान भी मिला है। हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म किए जाने की भी पुष्टि हुई है। बालिका का शव मिलने के बाद उसकी आंखें फोड़े जाने और जुबान काटे जाने जैसी किसी बात की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई पुष्टि नहीं है, केवल शरीर पर दो-तीन खरोंच के निशान मिलने की बात है।

मनीष श्रीवास्तव

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News