CM ऑफिस के मेगा काॅल सेंटर में होगी योजनाओं के लाभार्थियों की सूचना

Update: 2016-04-30 04:45 GMT

लखनऊ: सीएम ऑफिस के प्रस्तावित मेगा कॉल सेंटर के लिए योजनाओं के लाभार्थियों की सूचना उनके मोबाइल नंबर के साथ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में मुख्य सचिव आलोक रंजन ने संबंधित विभागों के प्रमुख सचिवों/सचिवों को एक परिपत्र जारी कर विवरण उपलब्ध कराने को कहा है। यह कॉल सेंटर मुख्यमंत्री कार्यालय के लिए स्थापित किया जा रहा है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने प्रेस रिलीज के जरिए यह जानकारी दी।

-उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट सिस्टम्स कॉरपोरेशन (यूपीडेस्को) को उपलब्ध करानी होगी सूचना।

-काॅल सेंटर की स्थापना के लिए यूपीडेस्को को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है।

-इस सम्बन्ध में यूपीडेस्को द्वारा सिस्टम इन्टीग्रेटर के चयन की कार्रवाई की जा रही है।

इन विभागों को देनी है जानकारी

-समाज कल्याण विभाग को समाजवादी पेंशन और वृद्धावस्था पेंशन योजना।

-माध्यमिक शिक्षा विभाग को लैपटाॅप वितरण, ‘कन्या विद्या धन’, ‘पढ़ें बेटियां और बढ़ें बेटियां’।

-अल्पसंख्यक कल्याण को ‘हमारी बेटी उसका कल’।

-राजस्व को कृषक दुर्घटना बीमा’।

-विकलांग जन विकास विभाग को विकलांग पेंशन।

-श्रम विभाग को साइकिल वितरण की जानकारी देनी है।

Tags:    

Similar News