कृषि अध्यादेश के विरोध के दौरान किसानों पर मुकदमें ,किसानों के गुस्से में भारी उबाल
बाराबंकी जनपद के नगर की व्यस्ततम सड़क आज किसानों के कारन बाधित हो गयी | किसानों ने सड़क पर पैदल जुलुस निकाल कर सड़क पर ही बैठ कर प्रदर्शन करने लगे|
बाराबंकी: बाराबंकी में भारतीय किसान यूनियन और जिला प्रशासन के बीच आर-पार की लड़ाई छिड़ गयी है जिसका नज़ारा आज बाराबंकी की सड़कों पर साफ़ दिखाई दिया | जहाँ आज सड़क पर उतर कर कृषि बिल में विरोध के दौरान किसानों पर हुए मुकदमें , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में भ्रष्टाचार ,कोरोना की महामारी में लूट , प्राइवेट स्कूलों से लगातार अभिभावकों पर फीस जमा करने का बनाया जा रहा दबाव , सत्ताधारी विधायक द्वारा किया जा रहा भ्रष्टाचार सहित अन्य भ्रष्टाचार के मुद्दों पर प्रशासन से दो-दो हाथ करने को किसान बेताब दिखे | इस दौरान किसानो ने सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन किया और राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा |
ये भी पढ़ें:मिठाई पर मुसीबत: हलवाइयों के लिए लागू ये नियम, हो सकता है लाखों का नुकसान
बाराबंकी जनपद के नगर की व्यस्ततम सड़क आज किसानो के कारन बाधित हो गयी
बाराबंकी जनपद के नगर की व्यस्ततम सड़क आज किसानों के कारन बाधित हो गयी | किसानों ने सड़क पर पैदल जुलुस निकाल कर सड़क पर ही बैठ कर प्रदर्शन करने लगे| किसानों के विरोध को देखते हुए बाराबंकी के अपर जिलाधिकारी मौके पर आये किसानो से ज्ञापन लिया |
किसानों ने अपने ज्ञापन में कोरोना काल के दौरान अधिकारीयों द्वारा की गयी जमकर लूट , प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस के लिए बनाया जा रहा दबाव, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में अधिकारीयों द्वारा किया गया बड़ा घोटाला, कृषि बिल के विरोध के दौरान किसानो पर किया गया मुकदमा, हरित पट्टिका में हुए अवैध निर्माण, सत्ताधारी विधायक के द्वारा किये भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को प्रश्रय जैसे गंभीर मुद्दों पर पर जिला प्रशासन से दो-दो हाथ करने के मूड में दिखाई दिए | आंदोलन की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन ( भानू गुट ) ने मुख्यमन्त्री और राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा |
भारतीय किसान यूनियन ( भानू ) गुट के प्रान्तीय प्रभारी उपेंद्र पटेल उर्फ़ आशू चौधरी ने बताया
भारतीय किसान यूनियन ( भानू ) गुट के प्रान्तीय प्रभारी उपेंद्र पटेल उर्फ़ आशू चौधरी ने बताया की किसान विरोधी कृषि अध्यादेश के विरोध के दौरान किसानो पर मुकदमें लिख दिए गए क्या हम अपराधी हैं , कोरोना की माहमारी के दौरान जब देश का किसान मजदूर लोगों की मदद कर रहा था तो पूरे देश सहित जिले के अधिकारी लूट में व्यस्त थे अगर बाराबंकी की बात करे तो मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहत कोष के अतिरिक्त जनपद में रेड क्रास सोसायटी में लोगों से पैसा जमा कराया ताकि उस धनराशि का बन्दर बाँट कर सके |
हरित पट्टिका पर अवैध निर्माण के दौरान अधिकारीयों ने खूब अपनी जेबे भरी
हरित पट्टिका पर अवैध निर्माण के दौरान अधिकारीयों ने खूब अपनी जेबे भरी | कोरोना में जब पूरी अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी और लोगों के पास घर चलाने को पैसे नहीं हैं तब प्राइवेट स्कूल अपने छात्रों के अभिभावक पर फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं | पूरी तरह से जनपद के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में भी जमकर लूट हुयी हैं | उनकी मांग है कि ऐसे अधिकारीयों पर मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाई की जाए |
ये भी पढ़ें:घूम रहे गैंगरेप के दरिंदे: पहले हैवानियत, फिर पीड़िता को कीचड़ में दफनाने की कोशिश
बाराबंकी के अपर जिलाधिकारी सन्दीप गुप्ता ने बतया
ज्ञापन लेने आये बाराबंकी के अपर जिलाधिकारी सन्दीप गुप्ता ने बतया कि किसान यूनियन के द्वारा उन्हें एक ज्ञापन सौंपा हैं जिसे शासन को भेज दिया जायेगा और जो मांगें जिले स्तर की है उनका हल यहीं से कर दिया जायेगा | किसानो ने प्रशासन को दस दिनों का समय दिया है और समय रहते इनकी समस्याएं सुलझा दी जाएगी |
सरफराज वारसी
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।