औरैया में LIC कर्मचारी हड़ताल पर, शेयर मार्केट को लेकर काम किया ठप

विभिन्न समस्याओं को लेकर एलआईसी द्वारा एक दिवसीय हड़ताल की गई। जिसमें बताया गया कि एलआईसी आईपीओ का प्रस्ताव आत्मनिर्भर भारत और राष्ट्रवाद की भावना के खिलाफ है।

Update:2021-03-18 14:23 IST
औरैया में LIC कर्मचारी हड़ताल पर, शेयर मार्केट को लेकर काम किया ठप (PC: social media)

औरैया: संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आवाहन पर गुरुवार को भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों ने बीमा क्षेत्र एफडीआई की सीमा को 49 फ़ीसदी से बढ़ाकर 74 फ़ीसदी करने तथा एलआईसी का शहर मार्केट में सूचीबद्ध किए जाने के विरोध एवं 42 माह से लंबित वेतन पुननिर्धारण को शीघ्र लागू करने के लिए एक दिवसीय हड़ताल की गई।

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन का अगला पड़ाव: 6 हफ्ते तक गुफा में रहेगा समूह, करेंगे अध्ययन

विभिन्न समस्याओं को लेकर एलआईसी द्वारा एक दिवसीय हड़ताल की गई

गुरुवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर एलआईसी द्वारा एक दिवसीय हड़ताल की गई। जिसमें बताया गया कि एलआईसी आईपीओ का प्रस्ताव आत्मनिर्भर भारत और राष्ट्रवाद की भावना के खिलाफ है। आईपीओ से राष्ट्र निर्माण की योजनाओं में एलआईसी द्वारा प्रतिवर्ष लाखों करोड़ों रुपए के निवेश पर विपरीत असर पड़ेगा। वही आईपीओ से सरकार 42 करोड़ पॉलिसी धारकों के हितों के ऊपर देश के शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाले कुछ लोगों को ही प्राथमिकता दे रही है, जो गलत है।

सरकार अपनी खराब व कारपोरेट परस्त आर्थिक नीतियों से उपजे संकट से निपटने के लिए एलआईसी जैसे संस्थान की संपदा बाजार में लाना चाहती है, जो नितांत गलत है। बीमा के क्षेत्र में 74 फ़ीसदी एफडीआई से देश की जनता की बचत विदेशी हाथों में जाएगी जो प्रक्रिया राष्ट्रवाद व देशहित के खिलाफ है। भारत की जनता की बचत उसके लाभ व राष्ट्र निर्माण के लिए है न कि शेयर मार्केट मैं सट्टेबाजी और विदेशी पूंजी पतियों के लिए।

ये भी पढ़ें:लखनऊ वृंदावन योजना: सामूहिक विवाह समारोह में CM योगी बने मुख्य अतिथि, देखें तस्वीरें

ये लोग रहे मौजूद

हड़ताल में शाखा के अधिकारी एवं विकास बहिनी के सदस्य व कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान कमलेश यादव, ओमजी शुक्ला, मनोकांत अवस्थी, धनंजय कुशवाहा, वरुण झा, भूरेलाल, सत्येंद्र यादव, विवेक भाटिया, सुधीर सिंह, अजय चंद्र शाक्य, शेखर चौधरी, जेपी अवस्थी, जितेंद्र कुमार, गंगेश मिश्रा, नितेश मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, अंकित शुक्ला, नरेंद्र मोहन शर्मा, अपूर्व कटियार, दीपक मिश्रा, शुभम गुप्ता, सागर श्रीवास्तव, गौरव राठौर, प्रतिमा उपाध्याय, निहारिका प्रजापति, विपिन अहिरवार, प्रदीप कुमार, आलोक कुमार आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट- प्रवेश चतुर्वेदी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News