दहलीज से पहले बुझ गया चिराग जिंदगी का, मुम्बई से बहराइच आ रहा था युवक

तेज बुखार को देखते हुए ड्यूटी पर लगे पुलिस बल द्वारा खुशबूद्दीन को तत्काल रक्षा अस्पताल, हरजेन्दरनगर कानपुर नगर ले जाया गया। अस्पताल गेट पर ही खुशबूद्दीन की मृत्यु हो गयी। मृतक को कोविड-19 संक्रमण का संदेह है, जिससे कोविड-19 संक्रमण प्रोटोकाल का पालन करते हुए अन्तिम संस्कार की कार्यवाही नियमानुसार करायी जा रही है।

Update: 2020-05-17 09:14 GMT

कानपुरः उत्तर प्रदेश के बहराइच से पैसा कमाने के लिए मुंबई गया युवक करोना महामारी के चलते पैसा तो नहीं कमा पाया लेकिन जब जमा पूंजी खत्म होने लगी तो मजबूर होकर मुंबई से उत्तर प्रदेश के बहराइच अपने गांव के लिए निकल पड़ा। उसे यह नहीं मालूम था यह सफर उसकी जिंदगी का अंतिम सफर होगा। और घर की दहलीज पर पहुंचने से पहले कुछ दूरी पर ही उसकी जिंदगी खत्म हो जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बहराइच के रानीगंज थाना अंतर्गत मकसूद पुर गांव का रहने वाला खुशबुद्दीन कुछ माह पूर्व चाचा इकबाल और भाई सलाउद्दीन के साथ नौकरी की तलाश में मुंबई गया था। लेकिन नौकरी मिली लेकिन वह अपने रिश्तेदारों के साथ लॉकडाउन होने पर फंस गए था। गांव से लेकर जो कुछ पैसे लाया था जब वह खत्म होने लगे तो अपने रिश्तेदारों के साथ पैदल ही मुंबई से उत्तर प्रदेश के बहराइच के लिए निकल पड़ा।

रास्ते में जहां जैसा साधन मिलता गया, उसमें बैठ कर आगे बढ़ता गया। इसी प्रकार से तीनों उत्तर प्रदेश के बहराइच के लिए बढ़ रहे थे, लेकिन शनिवार की शाम खुशबुद्दीन को तेज बुखार आ गया। उसके साथ चल रहे सलाउद्दीन ने एक स्थान पर गाड़ी रुकवा कर मेडिकल स्टोर से दवा ली। लेकिन उसकी हालात में कोई सुधार नहीं हुआ।

बिगड़ती चली गई हालत

देर रात ट्रक चालक ने उन सभी को कानपुर के रामादेवी चौराहे पर उतार दिया। लेकिन जब खुशबुद्दीन की हालत ज्यादा खराब हो गई। तो उसकेे साथ चल रहे सलाउद्दीन ने इसकी जानकारी चौराहे पर मौजूद पुलिस वालों को दी और फिर उसको पास के निजी अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते मे उसे उल्टी हुई और जब अस्पताल पहुंचे तो उसे मृत घोषित कर दिया गया।

इन्हें भी पढ़ें

सावधानः रोगाणुनाशकों का छिड़काव नहीं बचाएगा कोरोना से, करना होगा ये काम

यूपी: यहां कोरोना से बाद में लेकिन इस पुरानी बीमारी से बड़ी संख्या में लोग तोड़ रहे दम

बॉलीवुड में मचा हड़कंप: एक्टर की मां को हुआ कोरोना, किया गया आइसोलेट

थाना प्रभारी रामकुमार गुप्ता ने बताया कि रविवार को प्रवासी मजदूर मृतक खुशबूद्दीन उम्र करीब 16 वर्ष पुत्र मुबारक खान अपने सगे भाई सलाहुद्दीन एवं चाचा छक्कन खान नि.अव्वल मकसूदपुर थाना रानीपुर जिला बहारइच जो मुंबई से आकर रामादेवी चौराहा, जनपद कानपुर नगर पर उतरे तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस से तबियत खराब होने की बात बताई।

तेज बुखार को देखते हुए ड्यूटी पर लगे पुलिस बल द्वारा खुशबूद्दीन को तत्काल रक्षा अस्पताल, हरजेन्दरनगर कानपुर नगर ले जाया गया। अस्पताल गेट पर ही खुशबूद्दीन की मृत्यु हो गयी। मृतक को कोविड-19 संक्रमण का संदेह है, जिससे कोविड-19 संक्रमण प्रोटोकाल का पालन करते हुए अन्तिम संस्कार की कार्यवाही नियमानुसार करायी जा रही है।

कानपुर से अवनीश कुमार की रिपोर्ट

Tags:    

Similar News