Sonbhadra News: सोनभद्र में आकाशीय बिजली का कहर, 12 से ज्यादा गांवों में गिरी बिजली, युवती की मौत, 23 झुलसे

Sonbhadra News: बिजली ने 2 दर्जन से अधिक लोगों को चपेट में ले लिया। इसमें एक युवती की मौत हो गई। वहीं 23 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। उपचार के लिए उन्हें घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

Update:2023-07-11 23:09 IST
अस्पताल में पीड़ितों का इलाज करते डॉक्टर(Pic: Newstrack)

Sonbhadra News: घोरावल थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात बारिश के दौरान दर्जन भर से अधिक गांव में कहर बनकर गिरी बिजली ने 2 दर्जन से अधिक लोगों को चपेट में ले लिया। इसमें एक युवती की मौत हो गई। वहीं 23 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। उपचार के लिए उन्हें घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां समाचार दिए जाने तक उनका उपचार जारी था।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में झुलसे मरीजों की बड़ी तादात

बताते चलें कि रात आठ बजे के करीब गरज-तरज के हुई बीच हुई बारिश के दौरान घोरावल थाना क्षेत्र के भवना, धरसड़ा, विसुंधरी, देवरी काठ, नौगई, गुरहवा, पेढ़, टेढ़ी, भगाही, भवना सहित दर्जन भर से अधिक गांवों में गिरी बिजली ने दहशत की स्थिति पैदा कर दी। इसकी चपेट में आए लोगों का रात 9 बजे के करीब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल पहुंचना शुरू हुआ। बिजली की चपेट में आकर एक के बाद एक झुलसे लोगों के पहुंचने से एकबारगी अस्पताल प्रशासन में भी अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। बताया गया कि भवना गांव निवासी कंचन 18 वर्ष पुत्री राम लखन किसी काम से दरवाजे पर थी। तभी गिरी बिजली ने उसे चपेट में ले लिया। उपचार के लिए उसे घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

ये लोग गंभीर रूप से झुलसे

इसके अलावा धरसड़ा गांव निवासी अनीता (30) पत्नी गोविंद, विसुंधरी निवासी पूजा (30) पत्नी रमेश, गुजराती (65) पत्नी बुधिराम, पूनम (35) पत्नी रामबाबू, देवरीकाठ निवासी ज्योति (27) पत्नी अनिल, चांदनी (12) पुत्री जयराम, भवना निवासी अजय (22) पुत्र कुमार, नौगई निवासी नगीना (35) पुत्र काशीनाथ, गुरहवा निवासी अमृता (15) पुत्री सूर्योदय, सत्यप्रकाश (25) पुत्र कपिल, पेढ़ निवासी प्रियंका सिंह (30) पत्नी सुमंत सिंह, टेढ़ी निवासी कलावती (46) पत्नी रामधनी, उनकी बहू रागिनी (32) पत्नी संदीप, शिवम (16) पुत्र शंकर शरण, भगाही में एक ही परिवार के गीता(14) पुत्री रमेश, श्यामसुंदरी (20) पत्नी भरत, निर्मला (40) पत्नी रमेश, रवि (9) पुत्र राजकुमार गिरी बिजली की चपेट में आकर झुलस गए। उन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार चल रहा है। सभी को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों की टीम उनके उपचार में लगी हुई है।

बता दें कि आकाशीय बिजली बारिश की शुरुआत के साथ ही सोनभद्र में कहर बरपा रही है। बारिश की शुरुआती सीजन में ही अब तक 15 की मौत ने पूरे जिले में हड़कंप मचा कर रख दिया है। इसका सबसे ज्यादा असर घोरावल और चोपन थाना क्षेत्र में देखने को मिला है। बता दें कि सोनभद्र में औसतन प्रतिवर्ष आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 40 से 45 लोग तोड़ देते हैं लेकिन इस बार किस तरह से बारिश के शुरुआत में ही प्रकृति का रौद्र रूप देखने को मिला है उसने सोनभद्र के हर किसी को डरा कर रख दिया है।

Tags:    

Similar News