UP News: यूपी वालों ने सावन महीने में कम पी शऱाब, सरकार को हो गया बड़ा घाटा
UP News: वित्त विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अगस्त, 2023 में पिछले साल की अपेक्षा इस बार यूपी सरकार को 18.29 करोड़ कम राजस्व सरकार को मिला है।;
UP News: सावन महीने की का असर इस बार उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग पर देखने को मिला है। हर बार की अपेक्षा इस बार उत्तर प्रदेश में शराब की बिक्री कम हुई है। जिसका असर राजस्व पर पड़ा है। वित्त विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अगस्त, 2023 में पिछले साल की अपेक्षा इस बार यूपी सरकार को 18.29 करोड़ कम राजस्व सरकार को मिला है। जबकि अन्य विभागों में सरकार को ठीक ठाक राजस्व मिला है।
आबकारी विभाग नहीं पूरा कर पाया टारगेट
दरअसल, प्रत्येक साल सावन का महीना 30 दिनों का पड़ता है लेकिन, इस बार 59 दिनों का पड़ा, जिसका साफ असर आबकारी विभाग के राजस्व पर देखने को मिल रहा है, जबकि जीसएसटी, वैट, स्टाम्प, परिवहन से मिलने वाले राजस्व में पिछल साल की अपेक्षा इस बार अगस्त के महीने में बढ़ोत्तरी हुई है। विभाग की ओर से मिले आंकड़ों के अनुसार इस साल अगस्त महीने में राज्य सरकार ने आबकारी विभाग से करीब 4,000 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा था। लेकिन सावन तकरीबन दो माह होने के कारण राज्य सरकार लक्ष्य का सिर्फ 74.5 प्रतिशत की राजस्व वसूल पाई। अगस्त में आबकारी विभाग को 2980.47 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है। पिछली बार 2998.76 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था। आबकारी विभाग में भले ही सरकार को अपने लक्ष्य पर न पहुंच सकी हो, लेकिन अन्य विभागों में मामला काफी ठीक है।
कुल 14243.82 करोड़ प्राप्त हुआ राजस्व
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि प्रदेश सरकार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के अगस्त में कुल 14243.82 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ। जबकि, वर्ष 2022-23 के अगस्त माह में 13024.44 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था। इस प्रकार अगस्त 2022 की तुलना में अगस्त 2023 में प्रदेश के मुख्य राजस्व वाले मदों में 1219.38 करोड़ अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। वित्त मंत्री ने बताया कि प्रदेश के मुख्य कर राजस्व वाले मद जीएसटी और वैट में अगस्त 2023 में राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य 11683.59 करोड़ के सापेक्ष 7914.86 करोड़ की प्राप्ति हुई है। जो निर्धारित लक्ष्य का 67.7 प्रतिशत है.
इस प्रकार जीएसटी और वैट के अंतर्गत अगस्त 2022 की तुलना में अगस्त 2023 में 786.68 करोड़ अधिक प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि जीएसटी के अन्तर्गत माह अगस्त, 2023 में कुल 5425.21 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई है। जबकि, अगस्त, 2022 के माह में प्राप्ति 4658.09 करोड़ थी। वैट में अगस्त 2023 में 2489.65 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि अगस्त 2022 में 2470.09 करोड़ थी।