कानपुर: कृत्रिम अंग बनाने वाली कंपनी के सुपरवाइजर कर्मचारियों के वेतन के लिए बैंक से चार लाख चालीस हजार रुपए निकाल कर जा रहे थे । गोल चौराहे के पास दो लुटेरों ने तमंचे के बल पर उन्हें लूट लिया। गौर करने वाली बात यह है कि चौराहे के एक तरफ स्वरूप नगर थाना है तो दूसरी तरफ काकादेव थाना है। सुपरवाइजर अपनी बाइक से जा रहा था तभी बाइक सवार लुटेरों ने उनकी कनपटी पर तमंचा सटाकर नोटों से भरा बैग ले भागे। लूट की सूचना पर पहुंची काकादेव पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है।
मदद को नहीं आई पुलिस
एलएमको (विकलांगों के कृत्रिम अंग बनाने वाली कंपनी) में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत अजय चावला ने लूट के वक़्त शोर मचाया। वारदात स्थल से चंद क़दमों की दूरी पर दूसरे थाने की पुलिस मौजूद थी, लेकिन मदद को नहीं आई।
भीड़-भाड़ वाले इलाके में घटी घटना
पीड़ित ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित का केस दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। वही भीड़-भाड़ वाले चौराहे से लूट की घटना से लोगो में दहशत का माहौल व्याप्त है।
एसपी ने कहा
एसपी वेस्ट राजेश एस के मुताबिक घटना की जांच की जा रही है। अज्ञात लुटेरों पर केस दर्ज तलाश की जा रही है।