ये भी पुलिस है:रूठे परिवारों को मना कर प्रेमी युगल को थाने में किया एक

Update:2016-07-29 12:30 IST

गोरखपुर: पुलिस को अक्सर संवेदनाओं से परे माना जाता है। लेकिन गोला पुलिस ने कानूनी पचड़ों और औपचारिकताओं से हट कर सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का अद्भुत उदाहरण पेश किया है। पुलिस ने एक प्रेमी युगल के परिवारों को न सिर्फ मनाया, बल्कि थाने में ही सादे ढंग से युगल की शादी भी करा दी।

अड़चन बने परिवार

-गोला थाना के गोड्सरी गांव के रामदयाल उर्फ शैलेन्द्र का पिछले 3 वर्षों से गांव की ही सजातीय रेनु से प्रेम सम्बन्ध चल रहा था।

-जानकारी होने पर प्रेमिका रेनु के घरवालों ने लड़की के घर से निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया।

-इस बीच रेनु के परिवार ने बेटी के विवाह के लिये लड़के की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस बनी अभिभावक

-हालात को देखते हुए रेनु भाग कर थाने पहुंच गई और एस आई प्रमोद सिंह से अपना फैसला कह सुनाया।

-प्रमोद सिंह ने प्रेमी शैलेंद्र को भी थाने पर बुलवा लिया, जहां दोनों ने स्नातक और बालिग होने के आधार पर अपनी मर्जी से विवाह करने की बात कही।

-पुलिस ने तत्काल दोनो पक्षों के परिजनों को थाने बुलाया। लेकिन दोनों ही पक्ष विवाह के लिए तैयार नहीं हुए।

-पुलिस ने प्रेमिका को महिला थाने भेजवा दिया और उनके परिवारों को समझाने का प्रयास जारी रखा।

-आखिर दोनों परिवार मान गए और गुरुवार को थाने के मंदिर में ही प्रेमीयुगल एक दूसरे के गले में वरमाला डालकर एक हो गए।

Tags:    

Similar News