एटा में लव जिहाद पर फंसा पूरा परिवार, 6 जेल में और 5 फरार, घोषित हुआ इनाम
यूपी के एटा जिले में एक लव जिहाद का मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक परिवार पर लड़की को बहला फुसलाकर जबरन शादी करने का आरोप लगा है। एटा पुलिस ने आरोपी के पूरे परिवार के खिलाफ जिहाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर 6 सदस्यों को जेल भी भेज दिया है।
एटा: यूपी के एटा जिले में एक लव जिहाद का मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक परिवार पर लड़की को बहला फुसलाकर जबरन शादी करने का आरोप लगा है। एटा पुलिस ने आरोपी के पूरे परिवार के खिलाफ जिहाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर 6 सदस्यों को जेल भी भेज दिया है। वहीं मुख्य आरोपी सहित पांच अन्य लोग फरार हो गए हैं। फरार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
ये भी पढ़ें: मोदी के वाराणसी और योगी के गोरखपुर के नगरीय क्षेत्र का हुआ विस्तार
धर्म परिवर्तन और जबरन शादी का आरोप
जानकारी के मुताबिक यहां 21 साल की युवती का मुस्लिम युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। एक महीने पहले मुस्लिम युवक उसे घर से भागा ले गया और दिल्ली जाकर कथित धर्म परिवर्तन के बाद दोनों ने शादी रचा ली। इसका पता तब चला जब जावेद के पिता को दिल्ली से वकील का लेटर मिला, जिसमें धर्म परिवर्तन और शादी की बात का जिक्र था।
पीड़िता के पिता ने दर्ज कराई शिकायत
बता दें कि एटा के जलेसर कस्बे में पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में लिखा गया कि उनकी 21 साल की बेटी बाजार में सामान लेने गई थी, जो वापस नहीं आई। इस रिपोर्ट में पिता की ओर से कुछ लोगों पर उनकी बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया गया, साथ ही जबरन धर्म बदलवा शादी करवाने की बात कही गई।
ये भी पढ़ें: मोदी के बनारस में सर सैयद ने देखा था AMU का सपना, ऐसे पड़ी नींव
डीएसपी रामनिवास सिंह के मुताबिक जावेद और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 366 के साथ ही उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश के तहत केस दर्ज कर लिया है। अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि लड़की 17 नवंबर से ही गायब थी।