दूसरी जाति में शादी करना पड़ा भारी, युवती के परिजनों ने ईंटों से फोड़ा प्रेमी युगल का सिर

Update: 2017-03-26 05:21 GMT

आगरा: जाति के बंधन तोड़कर शादी करने वाली युवती के नाराज घरवालों ने घर आशीर्वाद लेने आए जोड़े की जमकर पिटाई की और फिर युवक और युवती पर पत्थर भी बरसाए। कुछ लोगों के टोकने-रोकने के बावजूद भी पत्थर नहीं रुके। जब तक पुलिस आई, जोड़ा खून से लथपथ हो चुका था। पुलिस ने दोनों को नर्सिग होम में भर्ती कराया है ।

क्या है पूरा मामला

-घटना शनिवार को एत्माद्दौला के प्रकाश नगर की है।

-यहां पर एक सवर्ण युवती के पिछड़ी जाति के युवक से दो साल से प्रेम संबंध थे।

-दोनों के घर नजदीक होने के कारण अक्सर मिलते-जुलते रहते थे।

-मंगलवार को युवक कैला देवी दर्शन को निकला, तो युवती भी उसके साथ चली गई। युवती के परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।

-प्रकाश नगर के पास स्थित मंदिर में रात में उन्होंने एक-दूसरे को माला डालकर शादी कर ली। रात में दोनों मंदिर में ही रुके।

-प्रेमिका को लेकर प्रेमी घर आया, प्रेमिका के घर के सामने पहुंचते ही उसके परिजनों ने उन्हें देख लिया।

लड़की ने पति को बचाने के लिए सहे पत्थर

-रोककर उनके साथ मारपीट की। फिर पत्थर बरसाने लगे।

-पत्थर लगने से प्रेमी को लहूलुहान देख युवती उससे लिपटकर पत्थरों के वार सहने लगी।

-पत्थर न मारने की गुहार करने लगी, मगर उसके परिजन प्यार के दुश्मन हो चुके थे। वे पत्थर बरसाते रहे।

-प्रेमी को बचाने के लिए प्रेमिका करीब दस मिनट तक खुद पत्थर खाती रही।

-इसके बाद काफी देर तक तमाशबीन रही भीड़ में से कुछ लोग सामने आए और दोनों को बचाने का प्रयास किया, मगर प्रेमिका के परिजन उनकी बात मानने को तैयार नहीं हुए।

आगे की स्लाइड मे जानिए कैसे शांत हुए परिजन

बस्ती वालों ने बुला ली पुलिस

-बात बढ़ती देख बस्ती वालों ने पुलिस बुला ली। पुलिस के आते ही युवती के परिजन शांत हो गए।

-घायल युवती पूजा ने बताया की उसके भाई और ताऊ ने उसके साथ मारपीट की और उसको और उसके पति छोटू को ईंटो से मारा।

-घर वालों ने धमकी दी है कि जान से ख़तम कर देंगे। वहीं छोटू की बहन ने बताया कि उसका भाई एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती है।

-पुलिस ने दोनों को नर्सिग होम में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार ने बताया कि युवती के परिजन उसे नाबालिग बता रहे हैं।

-उनकी तहरीर पर युवक के खिलाफ बहला-फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

-वहीं युवक की मां की तहरीर पर युवती के पिता और ताऊ समेत नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News