UP Tractor Trolley Accident Photos: ट्रैक्टर ट्राली खौफनाक हादसे की दर्दनाक तस्वीरें, देखें कैसे निकलीं लाशें
Lucknow Accident Photos: लखनऊ के इटौंजा कुम्हरावां रोड पर गद्दीनपुरवा के पास ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलटने से कई लोग डूब गए, जिनको लोगों को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया। अब तक इस घटना में 10 लोग की मौत हो चुकी है।;
UP Tractor Trolley Accident Photos: लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया है। जिसमें ट्रैक्टर ट्रॉली के तालाब में पलटने से कई लोग डूब गए जिनमें अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे के समय ट्रैक्टर ट्रॉली पर करीब 50 लोग सवार थे। उस तालाब से सभी लोगों को निकाल लिया गया है। जबकि क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली बाहर निकाली गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। आइए देखें हादसे के बाद की ये खौफनाक तस्वीरें।
लखनऊ हादसे की तस्वीरें
लखनऊ के इटौंजा में हुए हादसे के बाद तालाब से महिला के शव को बाहर निकाल कर लाते ग्रामीण।
हादसे के बाद तालाब में लोगों को खोजते राहत-बचाव दल टीम के सदस्य।
हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती बच्चें और महिलाएं।
हादसे के बाद अस्पताल में मौजूद घायलों के परिजन।
घटना स्थल पर विलाप करते परिजन और मौजूद लोग।
तालाब में डूबे लोगों को सामूहित मदद ने बाहर निकालते ग्रामीण।
तालाब में डूबे लोगों को खोजते ग्रामीण और राहत-बचाव दल।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों के परिजन और ग्रामीण।
हादसे के शिकार लोगों के परिजन घटना स्थल पर विलाप करते हुए।
हादसे के बाद आस्पताल में रोती बच्ची और भर्ती बच्चे।
घटना के बाद अस्पताल में भर्ती महिला विलाप करते हुए।
घटना के बाद बच्चे को ढ़ढास बधाते हुुए पुलिसकर्मी।