Acid Attack in Lucknow: घर में घुसकर मां-बेटे पर फेंका गया एसिड, दोनों अस्पताल में भर्ती, CCTV में आरोपी कैद

Lucknow Acid Attack Video: जानकारी मिल रही है कि दबंगों ने घर में घुसकर मां और बेटे पर एसिड फेंक दिया। एसिड अटैक में मां-बेटे दोनों झुलस गये हैं।

Report :  Jugul Kishor
Update:2023-01-29 11:03 IST

घर में घुसकर मां-बेटे पर फेंका गया एसिड (फोटो: सोशल मीडिया)

Lucknow Acid Attack Video: राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर कोतवाली के विरामखंड में एसिड अटैक का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी मिल रही है कि दबंगों ने घर में घुसकर मां और बेटे पर एसिड फेंक दिया। एसिड अटैक में मां-बेटे दोनों झुलस गये हैं। दोनों को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। परिजनों की तहरीर पर गोमतीनगर पुलिस एफआईर दर्ज कर ली है। दोनों आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये हैं। जिनके हाथ में एसिड की बोतल दिखाई पड़ रही है। गोमतीनगर पुलिस सीसीटीवी की मद्द से दो आरोपियों की तलाश कर रही है।   

जानकारी के अनुसार गोमती नगर के विरामखंड- 3 में अपनी मां अनीता वर्मा के साथ विकास वर्मा और आकाश उर्फ विक्की रहते हैं। आकाश के अनुसार रात करीब 9:30 बजे 2 अज्ञात लड़कों ने घर का दरवाजा खटखटाया। उस समय में घर में मां और छोटा भाई विकास मौजूद था। जब मां ने दरवाजा खोला तो लड़कों ने कहा कि विक्की और विकास को बुलाइए। लड़कों की आवाज को सुनकर छोटा भाई विकास जैसे ही बाहर आया, उन लोगों ने मां-भाई पर एसिड फेंक दिया। जिससे दोनों झुलस गए और चीख पुकार मच गई। 

विकास को बचाने में मां झुलसी

भाई आकाश के अनुसार जब लड़कों मे तेजाब फेंका तो चीख पुकार सुनकर पास-पड़ोस के लोग आ गए। लोगों की मदद से दोनों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। तेजाब से विकास का चेहरा और सीना झुलस गया। मां ने भाई को बचाने की कोशिश की जिससे उन पर भी तेजाब डाल दिया। जिससे शरीर के कुछ हिस्से जल गए हैं। अटैक के बाद जब भाई और मां चिल्लाने लगे तब लड़के मौके से भाग निकले। 

सीसीटीवी में बोतल ले जाते आए नजर

घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमे दोनों आरोपी दिख रहे हैं। आरोपी बोतल में एसिड ले जाते नजर आ रहे हैं। हालांकि फुटेज में दोनों की चेहरे स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना के पीछे का कारण अभी तक नहीं पता चल सका।   

Tags:    

Similar News