लखनऊ: 11 महीने के बाद खुले छोटे बच्चों के स्कूल, दिखी काफी चहल-पहल
इस बैठक में अभिभावकों ने अपने-अपने बच्चों को स्कूल भेजने पर सहमति दी। करीब 11 महीने तक बच्चे अपने घरों में कैद थे, क्योंकि बाहर निकलने पर उन्हें कोरोना संक्रमण का डर था।;
लखनऊ: सरकार ने निर्देश दिया था कि स्कूल खोले जाने से पहले छात्रों के अभिभावकों के साथ मीटिंग की जाए। उसके बाद ही बच्चों को स्कूल बुलाने का निर्णय लिया जाये। ऐसे में स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों के पेरेंट्स के साथ बैठक की गयी और उन्हें स्कूल खुलने के संबंध में सरकार की गाइडलाइन के बारे में बताया गया।
ये भी पढ़ें:क्रिकेट मैदान में विस्फोट: देशी बम को समझा बाॅल, एक बच्चे की मौत, दो घायल
इस बैठक में अभिभावकों ने अपने-अपने बच्चों को स्कूल भेजने पर सहमति दी। करीब 11 महीने तक बच्चे अपने घरों में कैद थे, क्योंकि बाहर निकलने पर उन्हें कोरोना संक्रमण का डर था।
ये भी पढ़ें:सीनियर नैशनल टीम चयन प्रक्रिया में धांधली, महिला खिलाड़ियों ने CM से लगाई गुहार
स्कूल खोले जाने पर कोरोना की गाइडलाइन के तहत बच्चों को स्कूलों के बाहर ही उन्हें थर्मल स्कैनिंग से तापमान मापने, हाथ सैनेटाइज करवाने और मास्क लगाने के बाद प्रवेश दिया गया।
साथ ही भीड़ रोकने के लिए गेट के बाहर ही पहले से बने सफेद गोलों में बच्चों को दूर-दूर खड़ा कर सोशल डिस्टेंसिंग को मेनटेन किया गया।
रिपोर्ट- आशुतोष त्रिपाठी
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।