Lucknow Ayodhya Highway Renovation: संवारा जाएगा लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे, सुगमता के साथ राममय होगी यात्रा

Lucknow Ayodhya Highway Renovation:लखनऊ और अयोध्या नेशनल हाईवे को संवारा जाएगा। इससे यहां आने जाने वाले रामभक्तों की यात्रा सुगम और राममय होगी।;

Update:2023-08-06 14:13 IST
Lucknow Ayodhya National Highway Will Be Renovated With 446 Crore (Image- Social Media)

Lucknow Ayodhya Highway Renovation: राजधानी लखनऊ और अयोध्या नेशनल हाईवे को जल्द संवारने का काम शुरू किया जाएगा। इसके बाद यहां आने जाने वाले रामभक्तों की यात्रा आसान और राममय हो जाएगी। इस काम के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) करीब 446 करोड़ रुपये खर्च करेगा। हाईवे को संवारे जाने के तहत आपकी यात्रा को सुगम बनाया जाएगा। इसके साथ ही पूरा मार्ग आपको राममय नजर आएगा।

टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है

एनएचएआई अधिकारियों का कहना है कि 113 किमी लंबे लखनऊ-अयोध्या 4 लेन हाईवे एनएच 27 हाईवे को नए सिरे से बनाया जाएगा। हाईवे के रास्ते पर जगह-जगह अयोध्या के ऐतिहासिक महत्व और राममंदिर से जुड़े प्रतीक लगाए जाएंगे। डिवाइडर और साइड पटरी को भी ठीक कराया जाएगा। विशेष रूप से तैयार साइनेज भी लगाए जाएंगे। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो इस महीने पूरी हो जाएगी। इसके बाद सितंबर में काम शुरू कराने की तैयारी है। 2024 की शुरुआत में काम पूरा करने की कोशिश की जाएगी।

दो भागों में बांटा जाएगा काम

अधिकारियों का कहना है कि जनवरी में नवनिर्मित राममंदिर में रामलला के दर्शनों की शुरूआत हो सकती हैं। ऐसे में इससे पहले हाइवे को संवारा जाना जरूरी है। इसलिए इस काम को दो भागों में बांटा जाएगा। पैकेज-1 में लखनऊ से अयोध्या के बीच 60 किमी और पैकेज-2 में 53 किमी तक काम कराया जाएगा। पैकेज 1 का काम कराने में 237.88 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं, 208.88 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

दो कंपनियों को दिया जाएगा काम दिया

अधिकारियों का कहना है कि दोनों पैकेज में काम कराने के लिए दो अलग-अलग कंपनियों को काम दिया जाएगा। कंपनी का काम पूरा करने के लिए दो महीने का समय दिया जाएगा। कंपनियों को पांच साल तक मेंटेनेंस भी देखना होगा। तेजी से काम पूरा कराने के लिए अलग से इंजीनियरों की टीम तैनात की जाएगी। इस हाईवे संवरने के बाद लखनऊ के मटियारी से अयोध्या बाईपास को जोड़ा जाएगा। इसके अलावा अयोध्या बाईपास को छह लेन बनाने का काम शुरू हो चुका है।

एनएचएआई परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया का कहना है कि लखनऊ से अयोध्या हाईवे के सुधार का काम न्यूनतम समय में पूरा किया जाएगा। इसके लिए बिना देरी टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। जिसके बाद अगले महीने से इस पर काम शुरू हो जाएगा।

Tags:    

Similar News