UP में कम हो रहा कोरोना का प्रकोप, इस मामले में पहले नंबर पर पहुंचा प्रदेश
कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए हर स्तर पर सावधानी जरूरी है।
लखनऊ: यूपी में सोमवार को कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में आई कमी मंगलवार को भी देखने में आयी है। बीते 24 घंटों में यूपी के विभिन्न जिलों में 4336 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में एक बार फिर राजधानी लखनऊ 514 मरीजों के साथ टॉप पर रहा। लेकिन यह संख्या भी विगत दिनों की अपेक्षा कम हैं। इस दौरान कानपुर नगर में 261 नए कोरोना मरीज पाए गए है।
हालांकि इस दौरान यूपी में मौतों का आंकडा बढ़ कर 77 हो गया है। सबसे ज्यादा 14 मौतें कानपुर नगर में हुईं। इसके साथ ही यूपी प्रतिदिन टेस्टिंग व कुल टेस्टिंग में देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है। बीते 24 घंटों में 93 हजार 774 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई और यूपी में अब तक कुल 39 लाख 66 हजार 448 सैम्पलों की जांच की जा चुकी हैं।
सीएम योगी ने दिए निर्देश
कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए हर स्तर पर सावधानी जरूरी है। उन्होंने बरेली, गोरखपुर, प्रयागराज तथा बस्ती पर विशेष ध्यान देने तथा लखनऊ और कानपुर नगर में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने राज्य में 75 से 80 हजार रैपिड एन्टीजन टेस्ट तथा 40 से 45 हजार आरटीपीसीआर टेस्ट रोज किए जाए।
24 घंटे में सबसे ज्यादा मरीज लखनऊ में और मौते कानपुर नगर में
यूपी में, रविवार दोपहर 3:00 बजे से सोमवार दोपहर 3:00 बजे तक, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 4336 नये मामले सामने आए। जिसमें सबसे ज्यादा 514 नए मामलें राजधानी लखनऊ में मिले हैं। जबकि इस अवधि में कानपुर नगर में 261 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। इधर, कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटों के दौरान यूपी में 77 और लोगों की मौत हो गयी। जिसके साथ ही राज्य में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 2585 हो गई है।
ये भी पढ़ें- कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हुए संजय दत्त, फैंस से की ये अपील
यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 14 मौतें कानपुर नगर में हुई। इसके अलावा बीते 24 घण्टों में कोरोना के कारण लखनऊ में 12, बलिया में 06, प्रयागराज में 05, वाराणसी में 03, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अयोध्या, संत कबीर नगर, उन्नावं, मुजफ्फरनगर, संभल, फिरोजाबाद तथा भदोही में 02-02 और झांसी, जौनपुर, देवरिया, शाहजहांपुर, बस्ती, महाराजगंज, सुल्तानपुर, चंदौली, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फर्रूखाबाद, औरैया, कानपुर देहात तथा बलरामपुर में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं।
ये भी पढ़ें- बदलेगा नोएडा: बजट को हरी झंडी, इतने करोड़ में होगा शहरों-गांवों का मेकओवर
इस अवधि में यूपी में कुल 4799 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 50 हजार 242 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिसमें 25 हजार 008 मरीज होम आइसोलेशन में, 1719 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 283 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में भर्ती है। जबकि अब तक 01 लाख 09 हजार 607 रोगी पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है।
कानपुर में हुई अब तक सबसे ज्यादा मौतें
यूपी में सबसे बुरा हाल राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर नगर का है। हालांकि दोनो ही जिलों में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में कमी आयी है। इसके बावजूद पूरे प्रदेश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या यहीं सामने आ रही है। राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटों में सबसे अधिक 514 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
ये भी पढ़ें- मोदी और शाह को क्लीन चिट देने के खिलाफ थे लवासा, अब पकड़ी नई राह
यहां कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 7170 हो गई है और अब तक 228 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कानपुर में बीते 24 घंटे में 261 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही कानपुर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4303 हो गई हैं और अब तक 323 लोगों की मौत हो चुकी है।
10 जिलों मे 100 से ज्यादा तो 15 जिलों में 50 से ज्यादा संक्रमण के नए मामले मिले
लखनऊ और कानपुर नगर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित सामने आए है। उनमे प्रयागराज में 175, वाराणसी में 148, गाजियाबाद में 156, गोरखपुर में 267, बरेली में 130, मुरादाबाद में 103, अलीगढ में 100 तथा कुशीनगर में 137 है। इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में गौतमबुद्ध नगर में 54, झांसी में 78,
ये भी पढ़ें- अखिलेश ने संपत्ति क्षति दावा अभिकरण के गठन पर उठाए सवाल
जौनपुर में 82, मेरठ में 58, देवरिया में 75, आजमगढ़ में 88, सहारनपुर में 69, बाराबंकी में 86, शाहजहांपुर में 53, गाजीपुर में 87, रामपुर में 72, हरदोई में 50, महाराजगंज में 74, मथुरा में 81 तथा कानपुर देहात में 70 शामिल है। इस दौरान यूपी में सबसे कम 05 कोरोना मरीज बदायूं में मिले है।